शिमला: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में देश के कई राज्यों समेत हिमाचल में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन शिमलामें लॉकडाउन का असर थोड़ा कम दिख रहा है.
लॉकडाउन की स्थिति में भी आज लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं. हालांकि सड़क पर लोगों की मौजूदगी पहले से काफी कम है. इस दौरान निजी वाहनों का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है. भले ही लोग कार्यालय या अस्पताल जाने के लिए अपने वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन निजी वाहन लगातार सड़कों पर चल रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और अपनी ड्यूटी भी निभा रहे हैं.
प्रशासन की ओर से जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. नाके पर आने जाने वाले लोगों को रोककर पुलिस पूछताछ कर रही है, उसके बाद ही जाने दिया जा रहा है. हर एक वाहन को रोककर उसका नंबर भी नोट किया जा रहा है और प्रशासन बाहर घूमने का कारण भी पूछ रही है. वहीं, पैदल चल रहे लोगों से भी बाहर घूमने का कारण पूछा जा रहा है. ज्यादातर लोग अपनी दैनिक जरूरतों की वस्तु को लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकले हैं.
लॉकडाउन के दौरान हिमाचल में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें खुली रखी गई है. जिससे लोगों को राहत मिली है. शिमला के बीसीएस महिला थाना की एसएचओ दया कुमारी ने बताया कि बीसीएस चौक पर नाका लगाया गया है. जो लोग निजी वाहनों को लेकर निकले हैं उनका नंबर नोट करने के साथ ही घर से बाहर आने का कारण भी पूछा जा रहा है.
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में भी एक शख्स की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकारी कर्मचारियों की भी 26 मार्च तक छुट्टी हो गई है. ऐसे में निजी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी ही ऑफिस जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकले हैं.
पुलिस कर रही आगाह
वहीं, प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन में घरों में ही रहने की अपील की है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन करें. जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.