शिमला: हिमाचल के सभी स्कूलों में 17 अगस्त की छुट्टी से जुड़ा फेक ऑर्डर बुधवार को सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ. प्रदेश में आपदा के चलते कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर 16 अगस्त के लिए शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की थी, जबकि गुरुवार 17 अगस्त के लिए कोई घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन राज्य के शिक्षण संस्थानों में 17 अगस्त की छुट्टी की फर्जी नोटिफिकेशन जारी करने का मामला सामने आया है.
सोशल मीडिया पर किसी ने इस नोटिफिकेशन को अपलोड किया. कुछ देर बाद सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के फेसबुक पेज पर भी अधिसूचना की कॉपी को अपलोड किया गया. शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर 17 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो फेक है. उन्होंने बताया कि इस फेक नोटिफिकेशन की जांच का जिम्मा साइबर सेल को दे दिया गया है और इस फर्जी लेटर को बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर केवल 16 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी करने का फैसला लिया गया था, जबकि 17 अगस्त को छुट्टी करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है. स्थानीय हालात को देखते हुए जिला दंडाधिकारी और एसडीएम शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय ले रहे हैं.
![No holiday tomorrow in Himachal schools](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-08-2023/19283854_update.png)
केवल मंडी और शिमला में रहेगी छुट्टी: वहीं, शिमला शहरी व ग्रामीण में आपदा को देखते हुए एसडीएम निर्णय लिया है कि 17 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी. मंडी जिले के जिला दंडाधिकारी और उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मंडी जिले में 17 अगस्त को भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं. यह फैसला जिले में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध होने के चलते लिया गया है.