शिमला: प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 14 जून तक बढ़ा दिया है. बाजार भी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. कोरोना कर्फ्यू का असर रविवार को राजधानी के बाजारों में देखने को मिला.
बाजारों में छाया रहा सन्नाटा
राजधानी का सबसे व्यस्त लोवर बाजार, जहां बाकी दिनों में अच्छी चहल पहल होती है. रविवार को उसी बाजार में सन्नाटा छाया रहा. सब्जी मंडी में दुकानों के आगे लोग झुंड बना कर खड़े रहते थे, रविवार को गिने चुने लोग ही घर से सब्जी खरीदने निकले. यहां भी अधिकतर दुकान खाली पड़ी रही.
पुलिस करती रही है गश्त
बाजार में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस जवान जगह-जगह गश्त करते रहे. सब्जी मंडी में भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा और नियमों का पालन ठीक से हो इसके लिए लोगों को भी जागरूक करते रहे.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर से पहाड़ों की ओर बढ़ने लगे पर्यटकों के कदम, सैलानी पहुंच रहे मनाली