ETV Bharat / state

शुभम को जमीन निगल गई या आसमान खा गया! 2 महीने की जद्दोजहद के बाद भी पुलिस के हाथ खाली - ठियोग के देहा से लापता शुभम

दो महीने की जद्दोजहद के बाद रविवार को शिमला के एसपी ओमापति जम्वाल ने खुद मोर्चा संभाला. शुभम की तलाश के लिए रविवार को 5 उच्च अधिकारी और 100 पुलिस के जवानों सहित 10 एसडीआरएफ के जवान भी शुभम की तलाश में जुटे. शुभम की तलाशी के लिये चलाये गए इस अभियान में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई, लेकिन सब खाली हाथ शाम को वापस लौट आये. एसपी शिमला ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की और शुभम के दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

No clue found of Shubham missing from deha, देहा से लापता शुभम का नहीं लगा कोई सुराग
शुभम की तलाश में जुटे पुलिस के जवान
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:23 PM IST

शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के देहा से गायब हुए जुब्बल के शुभम के गायब होने का मामला दिन प्रतिदिन प्रदेश सरकार के लिए उलझनें पैदा कर रहा है. 30 नवम्बर की रात से गायब शुभम हर किसी के लिए एक पहेली से कम नहीं है. जिस तरीके से शुभम गुम हुआ है वो अपने आप में एक रहस्य बना हुआ है.

No clue found of Shubham missing from deha, देहा से लापता शुभम का नहीं लगा कोई सुराग
तलाशी में जुटे पुलिस अधिकारी और अन्य जवान

अपने दोस्तों के साथ देहा के जंगलों में घूमने निकला शुभम यूं गुम हुआ कि उसके साथ कि दोस्तों को भी पता नहीं चला. दो महीने की जद्दोजहद के बाद रविवार को शिमला के एसपी ओमापति जम्वाल ने खुद मोर्चा संभाला. शुभम की तलाश के लिए रविवार को 5 उच्च अधिकारी और 100 पुलिस के जवानों सहित 10 एसडीआरएफ के जवान भी शुभम की तलाश में जुटे.

No clue found of Shubham missing from deha, देहा से लापता शुभम का नहीं लगा कोई सुराग
तलाशी में जुटे पुलिस अधिकारी और अन्य जवान

शुभम की तलाशी के लिये चलाये गए इस अभियान में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई, लेकिन सब खाली हाथ शाम को वापस लौट आये. एसपी शिमला ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की और शुभम के दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा. तलाशी अभियान में पुलिस के जवानों ने पहाड़, जंगल, नालों और खंडहर रास्तों पर शुभम को तलाशा, लेकिन सब निराश होकर शाम को वापस लौट आये.

वीडियो.

बता दें कि शुभम के गुम होने का मामला पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले का संज्ञान लिया, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. शुभम के परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की है.

No clue found of Shubham missing from deha, देहा से लापता शुभम का नहीं लगा कोई सुराग
तलाशी में जुटे पुलिस अधिकारी और अन्य जवान

ये भी पढ़ें- CTET 2020: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के देहा से गायब हुए जुब्बल के शुभम के गायब होने का मामला दिन प्रतिदिन प्रदेश सरकार के लिए उलझनें पैदा कर रहा है. 30 नवम्बर की रात से गायब शुभम हर किसी के लिए एक पहेली से कम नहीं है. जिस तरीके से शुभम गुम हुआ है वो अपने आप में एक रहस्य बना हुआ है.

No clue found of Shubham missing from deha, देहा से लापता शुभम का नहीं लगा कोई सुराग
तलाशी में जुटे पुलिस अधिकारी और अन्य जवान

अपने दोस्तों के साथ देहा के जंगलों में घूमने निकला शुभम यूं गुम हुआ कि उसके साथ कि दोस्तों को भी पता नहीं चला. दो महीने की जद्दोजहद के बाद रविवार को शिमला के एसपी ओमापति जम्वाल ने खुद मोर्चा संभाला. शुभम की तलाश के लिए रविवार को 5 उच्च अधिकारी और 100 पुलिस के जवानों सहित 10 एसडीआरएफ के जवान भी शुभम की तलाश में जुटे.

No clue found of Shubham missing from deha, देहा से लापता शुभम का नहीं लगा कोई सुराग
तलाशी में जुटे पुलिस अधिकारी और अन्य जवान

शुभम की तलाशी के लिये चलाये गए इस अभियान में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई, लेकिन सब खाली हाथ शाम को वापस लौट आये. एसपी शिमला ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की और शुभम के दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा. तलाशी अभियान में पुलिस के जवानों ने पहाड़, जंगल, नालों और खंडहर रास्तों पर शुभम को तलाशा, लेकिन सब निराश होकर शाम को वापस लौट आये.

वीडियो.

बता दें कि शुभम के गुम होने का मामला पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले का संज्ञान लिया, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. शुभम के परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की है.

No clue found of Shubham missing from deha, देहा से लापता शुभम का नहीं लगा कोई सुराग
तलाशी में जुटे पुलिस अधिकारी और अन्य जवान

ये भी पढ़ें- CTET 2020: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Intro:शुभम को जमीन निगल गयी या आसमान खा गया।शुभम के गायब होने का मामला बना रहस्यमयी।पुलिस के दो महीने से छूट गए हैं पसीने। परिजनों ने मुख्यमंत्री से भी लगाई है सीबीआई जांच की मांग। दो महीने से गायब है शुभम।
Body:
शिमला जिले के ठियोग उपमण्डल में देहा से गायब हुए जुब्बल के शुभम के गायब होने का मामला दिन प्रतिदिन प्रदेश सरकार के लिए उलझने पैदा कर रहा है। 30 नवम्बर की रात से गायब शुभम हर किसी के लिए एक पहेली से कम नही है।जिस तरीके से शुभम गुम हुआ है वो अपने आप मे एक रहस्य बना हुआ है। अपने दोस्तों के साथ देहा के जंगलों में घूमने निकला शुभम यूं गुम हुआ कि उसके साथ कि दोस्तों को भी पता नही चला।जिसके साथ वो रात को घर के लिये वापिस आया पुनीत जीसको पुलिस ने दस दिन तक रिमांड पर रखा उससे पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। दो महीने की जदोहद के बाद आज शिमला के एसपी उमापति जमवाल ने खुद मोर्चा संभाला शुभम कि तलाश के लिए आज 5 उच्च अधिकारी और 100 पुलिस के जवानों सहित 10 एसडीआरएफ के जवान भी शुभम की तलाश में जुटे।
शुभम की तलाशी के लिये चलाये गए इस महा अभियान में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई लेकिन सब खाली हाथ शाम को वापिस लौट आये। एसपी शिमला ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की ओर शुभम के दोस्तों से भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा।तलाशी अभियान में पुलिस के जवानों ने पहाड़,जंगल,नालों ओर खंडहर रास्तों पर शुभम को तलाशा लेकिन सब निराश होकर शाम को वापिस लौट आये। Conclusion:
आपको बता दे कि शुभम के गुम होने का मामला पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले का संज्ञान लिया लेकिन अभी तक कुछ भी पता नही चल पा रहा है बाकी शुभम कंहा गया। ओर शुभम के गायब होने से परिजनों का बुरा हाल है अपने बेटे की राह में परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.