शिमला: बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-20 की पांचवीं रिपोर्ट का पहला हिस्सा जारी किया. यह सर्वेक्षण 3 साल के अंतराल में किया जाता है. इससे पहले साल 2015-16 में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट सामने आई थी. बीते 12 दिसंबर को जारी इस रिपोर्ट के पहले हिस्से में देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़े जारी किए गए हैं.
इस सर्वे के दौरान स्वास्थ्य से जुड़े मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखा गया. हिमाचल में ये सर्वे 16 जुलाई 2019 से 5 नवंबर 2019 के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के जनसंख्या अनुसंधान केंद्र द्वारा किया गया. इस सर्वे की जानकारी 10,696 परिवारों, 10,368 महिलाओं और 1477 पुरुषों से ली गई. इस रिपोर्ट में हिमाचल को लेकर भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
प्रदेश में शराब और तंबाकू का सेवन
रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में शराब पीने वाले 15 साल से अधिक उम्र के 31.9 फीसदी पुरुष शराब का सेवन करते हैं. शहरों में ये तादाद 30.4 फीसदी जबकि गांवों में 32.1 फीसदी है. हिमाचल में शराब पीने वाली महिलाओं की तादाद 0.6 फीसदी है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में 0.7 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं जबकि शहर में 0.3 फीसदी. वहीं 15 साल से अधिक उम्र के तंबाकू का सेवन करने वाले पुरुषों की तादाद 32.3 फीसदी है. ग्रामीण स्तर पर ऐसे पुरुषों की तादाद 33.4 फीसदी है जबकि ग्रामीण स्तर पर 25.4 फीसदी. प्रदेश में 1.7 फीसदी महिलाएं भी तंबाकू का सेवन करती हैं.
NHFS सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20
वयस्कों के बीच शराब और तंबाकू का सेवन (15 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग) | |||
---|---|---|---|
शहरी | ग्रामीण | कुल | |
महिलाऐं जो किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन करतीं हैं (%) | 1.2 | 1.7 | 1.7 |
पुरुष जो किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन करते हैं (%) | 25.4 | 33.4 | 32.3 |
महिलाऐं जो शराब का सेवन करतीं हैं (%) | 0.3 | 0.7 | 0.6 |
पुरुष जो शराब का सेवन करते हैं (%) | 30.4 | 32.1 | 32.9 |
क्या हैं जिलों के आंकड़े
अब बात करें जिलावार आंकड़ो की तो यहां हमारी टीम ने रिपोर्ट के विश्लेषण में पाया की हिमाचल के कुल बारह जिलों में से हिमाचल में चार जिलों किन्नौर, लाहौल स्पीति , चंबा और शिमला में नशे का ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है. जनजातीय जिला किन्नौर में शाराब और तंबाकू का सेवन करने वाले पुरुषों की संख्या सबसे अधिक हैं. यहां 50.6 प्रतिशत पुरुष शाराब तथा 44.1 प्रतिशत तंबाकू का सेवन करते हैं. जबकी जिला सिरमौर में सबसे कम लोग नशे की गिरफ्त में हैं. आंकड़ों के अनुसार यहां 27.3 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. यहां शाराब पीने वाले पुरुषों की तादाद 22.2 प्रतिशत है. जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं 4.1 प्रतिशत है जो की अन्य जिलों से ज्यादा है.
बिलासपुर
जिला बिलासपुर में 33.3 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. देखने वाली बात ये है की यहां शाराब पीने वालों की तादाद कम है. जिला के आंकड़े दर्शातें है की महिलाऐं जो किसी प्रकार के नशे का प्रयोग करतीं हैं उनकी तादाद काफी कम है.
चंबा
जिला चंबा का नाम प्रदेश में सबसे अधिक नशे का प्रयोग करने वालों मे से एक है यहां 40.3 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. यहां शाराब पीने वालों की तादाद भी लगभग बराबर 40.5 प्रतिशत है. जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं जो 2.5 प्रतिशत है.
हमीरपुर
जिला हमीरपुर में शाराब के मुकाबले तंबाकूका सेवन करने वाले महिला और पुरुष अधिक हैं. 33.0 प्रतिशत पुरुष जो तंबाकू का सेवन करते हैं वहीं जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं 0.7 प्रतिशत है.
कांगड़ा
सबसे बड़ा जिला कांगड़ा में तंबाकू के मुकाबले शाराब का सेवन करने वाले महिला और पुरुष अधिक हैं. 34.1 प्रतिशत पुरुष जो शाराब का सेवन करते हैं वहीं, जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं 1.2 प्रतिशत है. यहां महिलाएं शाराब से ज्यादा तंबाकू का सेवन करतीं हैं.
किन्नौर
जिला किन्नौर का नाम प्रदेश में सबसे अधिक नशे का प्रयोग करने वालों मे सबसे पहले हैं यहां 44.1 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. यहां शाराब पीने वाले पुरुषों की तादाद 50.6 प्रतिशत है. जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं 2.0 प्रतिशत हैं.
कुल्लू
जिला कुल्लू में 33.6 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. यहां शाराब पीने वाले पुरुषों की तादाद भी लगभग बराबर 33.7 प्रतिशत है. जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं 1.4 प्रतिशत हैं.
लाहौल स्पीति
लाहौल स्पीति का नाम प्रदेश में सबसे अधिक नशे का प्रयोग करने वालों मे दूसरे स्थान पर है. यहां 47.9 प्रतिशत पुरुष शाराब का प्रयोग करते हैं. यहां तंबाकू पीने वाले पुरुषों की तादाद 33.5 प्रतिशत है. जिला में शाराब का सेवन करने वाली महिलाएं 1.8 प्रतिशत हैं.
मंडी
जिला मंडी में 31.7 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. यहां शाराब पीने वाले पुरुषों की तादाद भी लगभग बराबर 35.0 प्रतिशत है. जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं 1.4 प्रतिशत हैं.
सिरमौर
जिला सिरमौर में 27.3 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. यहां शाराब पीने वाले पुरुषों की तादाद 22.2 प्रतिशत है. जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं 4.1 प्रतिशत है जो की अन्य जिलों से ज्यादा है.
शिमला
शिमला जीले का नाम प्रदेश में सबसे अधिक नशे का प्रयोग करने वाल जिलों में शामिल है. यहां 34.4 प्रतिशत पुरुष शाराब का प्रयोग करते हैं. यहां तंबाकू पीने वाले पुरुषों की तादाद 31.7 प्रतिशत है. जिला में शाराब का सेवन करने वाली महिलाऐं 0.5 प्रतिशत, न के बराबर है.
सोलन
जिला सोलन में 29.0 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. यहां शाराब पीने वाले पुरुषों की तादाद 27.4 प्रतिशत है. जिला में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाऐं 2.9 प्रतिशत हैं.
ऊना
जिला ऊना में 31.0 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का प्रयोग करते हैं. यहां शाराब पीने वाले पुरुषों की तादाद 23.9 प्रतिशत है. जिला में किसी भी प्रकार का सेवन करने वाली महिलाऔं की तादाद काफी कम हैं.
NHFS सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20
वयस्कों के बीच शराब और तंबाकू का सेवन (15 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग) | ||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
बिलासपुर | चंबा | हमीरपुर | कांगड़ा | किन्नौर | कुल्लु | लाहौल स्पीति | मंडी | शिमला | सिरमौर | सोलन | ऊना | |
महिलाऐं जो किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन करतीं हैं (%) | 1.8 | 2.5 | 0.7 | 1.2 | 2.0 | 1.4 | 1.7 | 1.4 | 1.5 | 4.1 | 2.9 | 0.8 |
पुरुष जो किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन करते हैं (%) | 33.3 | 40.3 | 33.0 | 32.9 | 44.1 | 33.6 | 33.5 | 31.7 | 31.7 | 27.3 | 29.0 | 31.0 |
महिलाऐं जो शराब का सेवन करतीं हैं (%) | 0.63 | 0.6 | 0.3 | 1.1 | 0.9 | 1.0 | 1.8 | 0.6 | 0.5 | 0.3 | 0.5 | 0.2 |
पुरुष जो शराब का सेवन करते हैं (%) | 26.2 | 40.5 | 29.2 | 34.1 | 50.6 | 33.7 | 47.9 | 35.0 | 34.4 | 22.2 | 27.4 | 23.9 |
देश में शराब पीने वालों की तादाद करीब 16 करोड़ हैं. राष्ट्रीय औसत 14.7 फीसद हैं. इसकी तुलना में प्रदेश में 17. 6 फीसदी लोग शाराब का सेवन करते हैं. इसी तरह पूरे प्रदेश में 32 फीसदी से ज्यादा लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. हेल्थ सर्वे में सामने आया है कि पूरे प्रदेश में जहां 1.7 फीसदी महिलाएं तंबाकू खाती हैं. हालांकि, इनकी संख्या पुरुषों के मुकाबले न के बराबर है. वहीं, महज 0.6 फीसदी महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं.
ये भी पढ़ें: सर्वे रिपोर्ट: शराब के नशे में डूब रहा हिमाचल, हर तीसरा व्यक्ति करता है 'शराब और तंबाकू' का सेवन