ETV Bharat / state

NH-5 पर फंसा सीमेंट से भरा ट्रक, 6 घंटे से यातायात ठप्प

एनएच विभाग के सीमेंट से भरे ट्रक में वजन ज्यादा होने से ट्रक बीच सड़क पर फंस गया, जिससे छह घंटे तक एनएच पर यातायता ठप रहा.

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 1:53 PM IST

एनएच 5 पर फंसा सीमेंट से भरा ट्रक

शिमला: एनएच विभाग के सीमेंट से भरा ट्रक पोवारी कैंची से ऊपर तरफ आ रहा था. इसी बीच ट्रक में सीमेंट का ज्यादा वजन होने से ट्रक बीच सड़क पर फंस गया, जिससे छह घंटे तक एनएच पर यातायता ठप रहा.

एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने बताया कि ट्रक में सामान लाने का जिम्मा किसी निजी व्यक्ति को दिया गया था, लेकिन वाहन में लोड कितना है इसकी जानकारी उनको नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर वाहन के क्षमता से अधिक लोड होगा, तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एनएच- 5 पर यातायात ठप होने से एनएच-5 बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों वाहन अभी भी एनएच पर फंसे हुए हैं. इसी बीच रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बस भी सुबह से फंसी हुई है.

एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए एक साइड से मार्ग खोला गया है, लेकिन बड़े वाहनों के लिए मार्ग अभी भी बंद है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मार्ग बहाली के लिए मशीनरी भेजी गई है, जिससे जल्द ही मार्ग बहाल किया जाएगा.
nh5 पर फंसा एमएच विभाग का सीमेंट से भरा ट्रक

शिमला: एनएच विभाग के सीमेंट से भरा ट्रक पोवारी कैंची से ऊपर तरफ आ रहा था. इसी बीच ट्रक में सीमेंट का ज्यादा वजन होने से ट्रक बीच सड़क पर फंस गया, जिससे छह घंटे तक एनएच पर यातायता ठप रहा.

एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने बताया कि ट्रक में सामान लाने का जिम्मा किसी निजी व्यक्ति को दिया गया था, लेकिन वाहन में लोड कितना है इसकी जानकारी उनको नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर वाहन के क्षमता से अधिक लोड होगा, तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एनएच- 5 पर यातायात ठप होने से एनएच-5 बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों वाहन अभी भी एनएच पर फंसे हुए हैं. इसी बीच रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बस भी सुबह से फंसी हुई है.

एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए एक साइड से मार्ग खोला गया है, लेकिन बड़े वाहनों के लिए मार्ग अभी भी बंद है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मार्ग बहाली के लिए मशीनरी भेजी गई है, जिससे जल्द ही मार्ग बहाल किया जाएगा.
nh5 पर फंसा एमएच विभाग का सीमेंट से भरा ट्रक


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, Apr 10, 2019, 11:40 AM
Subject: अनिल नेगी रिकांगपिओ किन्नौर-10 अप्रैल
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


रिकांगपिओ एनएच- 5 छ घण्टे से अवरुद्ध।
जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय के समीप पोवारी कैंची के पास एनएच-5 लगभग छ घण्टे से अवरुद्ध हुआ है।

बता दे कि सुबह साढ़े पांच बजे के करीब एनएच विभाग के सीमेंट वाली ट्रक पोवारी कैंची से ऊपर तरफ आ रही थी ट्रक में सीमेंट के ज़्यादा वजन के कारण ट्रक बीच सड़क पर फस गयी जिसके चलते करीब छ घण्टे से एनएच बन्द है। एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी का कहना है कि ट्रक में सामान लाने का ज़िम्मा किसी निजी व्यक्ति को दिया था लेकिन उसमें लोड कितना है इसकी जानकारी नही है यदि वाहन के क्षमता से अधिक लोड होगा कार्यवाही की जाएगी। वही एनएच-5 बन्द होने से सैकड़ो वाहन अभी भी एनएच पर फसे हुए है और सेकड़ो यात्री व बाहर से आए पर्यटक कड़ी धूप में धूल के बीच मार्ग खुलने का इंतज़ार कर रहे है। रिकांगपिओ से शिमला की ओर जॉने वाली परिवहन निगम की बसे भी सुबह से फसी हुई है। एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि छोटे वाहनों के लिए एक साइड से मार्ग खोला गया है लेकिन बड़े वाहनों के लिए मार्ग अभी भी तंग है प्रशासन की ओर से मार्ग बहाली के लिए मशीनरी भेजी गई है जल्द ही मार्ग बहाल किया जाएगा।

वीडियो शार्ट-----एनएच पांच पोवारी के समीप फसा हुआ ट्रक जिसके कारण 6 घण्टे से एनएच पांच अवरुद्ध है। बड़े वाहन अभी भी 6 घण्टे से फसे हुए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.