ETV Bharat / state

​​​​​​​किन्नौर में दरकी रही पहाड़ियां: गाड़ी पर गिरी चट्टान, रामनी पुल भूस्खलन होने से बाधित - हिमाचल प्रदेश

मौसम साफ होते ही पहाड़ों से चट्टानों के गिरने का सिलसिला शुरू. नाथपा में एक गाड़ी पर गिरी चट्टान, ड्राइवर घायल. नाथपा के पास चट्टान गिरने से एनएच 5 बाधित.

नाथपा में एक गाड़ी पर गिरी चट्टान
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 2:15 PM IST

शिमला: किन्नौर में सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. मौसम साफ होते ही पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. नाथपा में शुक्रवार को करीब 11 बजे एक गाड़ी पर भारी चट्टान आ गिरी. चट्टान गिरने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

landsliding in kinnaur
नाथपा में एक गाड़ी पर गिरी चट्टान

जानकारी के मुताबिक गाड़ी नाथपा की तरफ आ रही थी, तभी अचानक ऊपर से चट्टान आ गिरी. हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस थाना भावानगर के मुताबिक अभी चालक को गंभीर चोटें आई हैं. चालक को इलाज के लिए भावानगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं, किन्नौर के रामनी पुल के समीप चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हुआ है. सड़क बंद होने से शिमला आने जाने वाले सैकड़ों लोग रास्ते में फंसे हुए हैं. एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने कहा कि बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ियां धंस रही हैं. सुबह तकरीबन 11 बजे के करीब एनएच-5 रामनी पुल के समीप चट्टानें गिरने से ब्लॉक हुआ है. इसे जल्द बहाल कराया जाएगा.

शिमला: किन्नौर में सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. मौसम साफ होते ही पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. नाथपा में शुक्रवार को करीब 11 बजे एक गाड़ी पर भारी चट्टान आ गिरी. चट्टान गिरने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

landsliding in kinnaur
नाथपा में एक गाड़ी पर गिरी चट्टान

जानकारी के मुताबिक गाड़ी नाथपा की तरफ आ रही थी, तभी अचानक ऊपर से चट्टान आ गिरी. हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस थाना भावानगर के मुताबिक अभी चालक को गंभीर चोटें आई हैं. चालक को इलाज के लिए भावानगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं, किन्नौर के रामनी पुल के समीप चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हुआ है. सड़क बंद होने से शिमला आने जाने वाले सैकड़ों लोग रास्ते में फंसे हुए हैं. एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने कहा कि बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ियां धंस रही हैं. सुबह तकरीबन 11 बजे के करीब एनएच-5 रामनी पुल के समीप चट्टानें गिरने से ब्लॉक हुआ है. इसे जल्द बहाल कराया जाएगा.

किन्नौर में गाड़ी पर चट्टान, चालक गंभीर रूप से घायल

शिमला। किन्नौर में सैडको पर सफर करना खतरे से कम नही है। मौसम साफ होते ही पत्थरो के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। नाथपा में एक गाड़ी पर भारी चट्टन आ गिरी। शुक्रवार करीब 11 बजे नाथपा के समीप एक बोलेरो केम्पर hp 02 a 0832 ऊपरी पहाड़ी से चट्टान गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुई है । ये 
गाड़ी नाथपा की तरफ आ रही थी तभी अचानक ऊपर से चट्टान आ गिरी। जिसमे चालक को गंभीर चोटें आई है।  पुलिस थाना भावा नगर के मुताबिक अभी चालक को गम्भीर  चोटें आई है अभी चालक को भावानगर असपताल में भर्ती करवाया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.