शिमला: प्रदेश में कोरोन संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं सामने आ रही हैं. राजधानी शिमला में एक एक समाजसेवी संस्था ने दीन दयाल उपाध्याय, आईजीएमसी व आयुर्वेद अस्पताल छोटा शिमला में उपचाराधीन कोरोना मरीजों के लिए मिनरल वाटर की 100 पेटियां दी हैं. इस दौरान अस्पताल के एमएस भी मौजूद रहे.
यह संस्था सामाजिक भलाई के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रही है. इस मौके पर नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि संस्था 100 मिनरल वाटर की पेटियां आईजीएमसी अस्पताल और 50 पेटियां आयुर्वेदिक अस्पताल को भी दी.
कोरोना के मरीजों के मदद के लिए मिले 100 पेटी मिनरल वाटर
उन्होंने कहा कि कई बार कोरोना मरीजों को उबला हुआ पानी या फिल्टर का पानी सूट नहीं करता और अस्पतालों से मिनरल वाटर की मांग की गई थी, जिसके चलते अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए मिनरल वाटर दिया गया है. गुरमीत ने कहा कि नोफल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी कोविड मरीजों को अस्पताल में जो भी जरूरत होगी संस्था के द्वारा हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. कोविड मरीजों को अस्पताल व जो अपने घरों में आइसोलेट हुए हैं उनको घर-घर जाकर भोजन दिया जा रहा है.
जानिए क्या-क्या मिल रही है मदद ?
कोरोना मरीजों के लिए रिपन अस्पताल में 8 वाटर कूलर दिए गए हैं. इसके अलावा आईजीएमसी में 4 कॉफी पैकिंग मशीन दी गई है. वहीं, कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं.
यह भी पढ़ें :- कोरोना कर्फ्यू का हमीरपुर के बाजारों में व्यापक असर, देखें ये रिपोर्ट