- आज से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा
आज से उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. सरकार ने फिलहाल उत्तराखंड के लोगों को ही इस यात्रा में शामिल होने की मंजूरी दी है.
- आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करगी.
- निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली हाईकोर्ट सवा सौ मलेशियाई नागरिकों के खिलाफ दर्ज मामलों की जल्द सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट गठित करने की मांग पर सुनवाई कर सकता है.
- महाराष्ट्र में आज से मनाया जाएगा कृषि सप्ताह
महाराष्ट्र में आज से 'महाराष्ट्र कृषि सप्ताह' की शुरूआत की जा रही है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस कृषि संबंधिक कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादा भूसे करेंगे.
- उत्तराखंड हाईकोर्ट पतंजलि के 'कोरोनिल' मामले पर करेगा सुनवाई
पतंजलि द्वारा निम्स विश्वविद्यालय के सहयोग से बनाई गई कोरोना वायरस की दवा 'कोरोनिल' मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. केंद्र सरकार के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल इस मामले में जवाब पेश करेंगे.
- परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे CM जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान बैठक में परिवहन विभाग की मौजूदा व्यवस्था पर भी चर्ची की जाएगी.
- MP सरकार आज से शुरू करेगी "किल कोरोना" अभियान
मध्य प्रदेश सरकार आज से "किल कोरोना" अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान के तहत सरकार की तरफ से डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा.
- CM योगी आदित्यनाथ आज शुरू करेंगे संचारी रोग नियंत्रण अभियान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ से संचारी रोग अभियान की शुरुआत करेंगे. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत एक साथ वक्त प्रदेश के सभी 75 जिलों में की जाएगी.