- पाकिस्तान में फंसे 329 भारतीय नागरीक आज लौटेंगे भारत
पाकिस्तान में फंसे 329 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था आज अटारी-वाघा सीमा के रास्ते लौटेगा भारत. बीते शुक्रवार को 215 भारतीय नागरिक सीमा के माध्यम से पहुंचे थे भारत. भारत लौटे लोगों में 46 जम्मू कश्मीर और 169 गुजरात राज्य के थे.
- जमात से जुड़े विदेशी नागरिकों की याचिका पर SC में होगी सुनवाई
निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले 34 विदेशी नागरिकों ने विदेश मंत्रालय के आरएएचए के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर आज देश का सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई करेगा.
- स्वास्थ्य संयुक्त सचिव तेलंगाना और महाराष्ट्र में लेंगे कोरोना की स्थिति का जायजा
आज स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अगवाल की अगुवाई में केंद्रीय टीम कोरोना वायरस की स्थिति का आंकलन करने के लिए तेलंगाना और महाराष्ट्र में दौरा करेगी. इस दौरान दल के सदस्य इन राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेंगे.
- राजस्थान में BJP की अंतिम वर्चुअल रैली
राजस्थान में आज बीजेपी की अंतिम वर्चुअल रैली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत लोगों को करेंगे संबोधित.
- भारतीय मजदूर संघ आज चीन के खिलाफ करेगा प्रदर्शन
RSS से जुड़ा भारतीय मजदूर संघ आज दिल्ली के अजमेरी गेट में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी हिस्सा लेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में चीन के सामना का बहिष्कार करने की अपील की जाएगी.
- LJP के नेता चिराग पासवान आज बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बनाएंगे रणनीति
साल के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर LJP के नेता चिराग पासवान आज पार्टी नेताओं से मिलेंगे. इस दौरान वह चुनावों की रणनीति और सीट आवंटन पर भी चर्चा करेंगे.
- बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात उठने से बिहार में एक बार फिर मानसून हुआ सक्रिय. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य में किया अलर्ट जारी. बता दें कि वज्रपात के चलते बीते दो दिनों में राज्य में 100 लोगों की मौत.
- शिमला नगर निगम की बैठक का आयोजन
आज शिमला नगर निगम की मासिक बैठक का होगा आयोजन. शहरवासियों का कूड़ा शुल्क किया जा सकता है माफ.