आज पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के लिए चुनाव होना है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. मोदी पश्चिम बंगाल में प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की नींव रखेंगे.
पीएम मोदी आज रहेंगे असम दौरे पर, असोम माला कार्यक्रम को करेंगे लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर रहेंगे. मोदी असम में 'असोम माला' कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे और दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे.
![todays big news. आज की बड़ी खबरें.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10529897_pm_assam.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र जाएंगे
गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र जाएंगे. वो सिंधुदुर्ग में SSPM मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.
![todays big news. आज की बड़ी खबरें.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10529897_amit_shah.jpg)
जयपुर दौरे पर आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज रविवार पहुंचेंगी. सुबह 11.45 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे एमएनआईटी जाएंगी. दोपहर एक बजे भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता होगी. वहीं, शाम 6.30 बजे वे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
पालमपुर दौरे पर सीएम जयराम
आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पालमपुर के गांधी मैदान में इनडोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही संयुक्त कार्यालय भवन में सभागार की नींव रखी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धपुर की सरकारी पंचायत में सार्वजनिक प्रणाली के डिपो का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद फिर विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की आधारशिलाएं रखी जाएंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पेयजल परियोजना मनियाड़ा-तप्पा और रानी दी कुहल का उद्घाटन करने के बाद चौकी खलेट में वन विभाग के पार्क की नींव रखेंगे. सीएम जयराम ठाकुर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
![todays big news. आज की बड़ी खबरें.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10529897_cm.jpg)
भिवानी में किसानों से मुलाकात करेंगे राकेश टिकैत
आजो किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी भिवानी के कितलाना टोल प्लाजा पर किसानों से मुलाकात करेंगे. कृषि कानूनों के विरोध में कितलाना टोल प्लाजा पर किसान धरना दे रहे हैं.
![todays big news. आज की बड़ी खबरें.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10529897_rakesh.jpg)
राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ आज से दे सकते हैं धरना
राजस्थान सरकार से लंबे समय से तबादले करने की मांग कर रहे वरिष्ठ शिक्षकों ने अब अपनी मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने इस मुद्दे पर आज से आंदोलन करने और अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.
चेन्नई टेस्ट: आज तीसरा दिन, मजबूत स्थिति में इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 555 रन बना लिए हैं. आज इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. दो दिनों में इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है.
![todays big news. आज की बड़ी खबरें.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10529897_test.jpg)
ये भी पढ़ें: डिजिटल इंडिया का सिरमौर बना हिमाचल, ई-विधान से ई-कैबिनेट तक के सफर वाला देश का पहला राज्य