मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे पुलिस ग्राउंड धर्मशाला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुबह 9:50 पर हेलीकॉप्टर से पुलिस ग्राउंड धर्मशाला पहुंचेंगे, जहां पर उनका भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला 10:00 बजे सर्किट हाउस के लिए निकलेगा. मुख्यमंत्री यहां आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 4:15 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए वापिस उड़ान भरेंगे.
आज से शुरू होगा मध्य भारत का पहला ओपन एयर थियेटर
राजधानी भोपाल में आज को मध्यभारत के पहले ओपन एयर थियेटर का शुभारंभ होगा. इस मौके पर बीजेपी सांसद सनी देओल और मंत्री विश्वास सारंग समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
संसद के बजट सत्र की आज होगी शुरुआत
संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज होगी. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2021 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में अपना तीसरा बजट पेश करेंगी.
29 जनवरी को होगी राज्यसभा की व्यापार सलाहकार समिति की बैठक
केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी को साल 2021-22 का आम बजट पेश करेगी. वहीं, इससे पहले व्यापार सलाहकार कमेटी की बैठक भी होने जा रही है. यह बैठक शुक्रवार को होगी.
मुंबई में आज से बहाल होगी 204 लोकल ट्रेनें
मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में आज से 204 विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ ही उपनगरीय नेटवर्क पर चालू सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 2,985 हो जाएगी.
लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
दुमका कोषागार मामले में आज होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई. 42 महीने की अवधि जेल में हो चुकी है पूरी. फिलहाल राजद सुप्रीमो इलाज के लिए दिल्ली एम्स में हैं भर्ती.
अमेजन प्राइम वीडियो पर आज रिलीज होगी 'मास्टर'
तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मास्टर' आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में तलपति विजय और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की पटकथा लोकेश कंगराज ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है. 'मास्टर' फिल्म की कहानी जॉन दुराईराज नाम के एक शराबी प्रोफेसर (विजय) के आसपास घूमती है.
ये भी पढ़ेंः- धर्मशाला: CM जयराम ठाकुर 29 जनवरी को सुनेंगे कांगड़ा के लोगों की समस्याएं