आज दिल्ली रवाना होंगे सीएम जयराम ठाकुर
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली जाएंगे. यहां केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले वीरवार देर शाम को उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और तीन महासचिव के साथ बैठक की थी. दिल्ली में बैठक के बाद रविवार को सीएम जयराम शिमला लौट आएंगे.
ऊना दौरे पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे. इस दौरान अनुराग ऊना बचत भवन में आयोजित दिशा कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
शहरी विकास मंत्री का दो दिवसीय सोलन दौरा
- शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज आज से दो दिन तक सोलन प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान शहरी विकास मंत्री कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर का मंडी दौरा
- आज मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर. इस दौरान प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों और मंहगाई के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. साथ ही, जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा भेजा जाएगा.
बिहार में तीसरे चरण का मतदान आज
- बिहार में आज तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीट पर हो रहा मतदान. दो करोड़ 35 लाख से ज्यादा मतदाता 1203 प्रत्याशियों की तकदीर का करेंगे फैसला. मतदान की गणना 10 नवंबर को होगी .
IIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे. दीक्षांत समारोह में पीएचडी, एम. टेक, मास्टर्स ऑफ डिजाइन, एमबीए और बीटेक छात्रों सहित 2000 से अधिक स्नातक छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
नौ विदेशी सेटेलाइन लॉन्च की तैयारी
- आज नौ विदेशी सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए तैयार इसरो. 10 सेटेलाइट वाले रॉकेट को श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट से दोपहर 3.02 बजे लॉन्च किए जाएंगे. इन सफल उड़ान के बाद दिसंबर में पीएसएसलवी सी-50 और जनवरी-फरवरी में जीसैट-12 को भी स्पेस में छोड़ने की उम्मीद है.
यशवर्धन कुमार सिन्हा आज लेंगे सीआईसी पद की शपथ
- सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा को आज मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी.पूर्व राजनायिक सिन्हा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ दिलाएंगे. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने इनका चयन किया है.
CTET एग्जाम के सेंटर्स बदलने के लिए आज से आवेदन
- सीबीएसी की ओर से केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का चौदहवां संस्करण अगले साल 31 जनवरी को 2021 को आयोजित होगा. बोर्ड ने कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी बदलने की सुविधा भी दी है. करेक्शन विंडो आज से 16 नवंबर तक खुली रहेगी.
वुमन्स IPL में ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज होंगी आमने-सामने
- वुमन्स IPL में आज ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज टीम आमने सामने होंगी. फाइनल में पहुंचने के लिए मंधाना और हरमनप्रीत की टीम के बीच आज कड़ा मुकाबला होने वाला है. मैच शारजाह में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.