स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किला की बढ़ी सुरक्षा
लाल किले पर इस साल आयोजित होने वाले 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है, आज से ही सुरक्षा के सारे नियम लागू कर दिए जाएंगे. सुरक्षा को लेकर 300 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं और उनकी फुटेज पर आज से नजर रखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री के कार्यकाल के रूप में पीएम मोदी ने की अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली है. प्रधानमंत्री के रूप में आज पीएम नरेंद्र मोदी का 2,272 वां दिन है, जबकि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का भी प्रधानमंत्री का कार्यकाल महज 2,272 दिन का था.
राजस्थान में आज से शुरू होगा विधानसभा का सत्र
राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच आज से विधानसभा का सत्र शुरू होगा. आज विधानसभा में गहलोत सरकार को विश्वास मत पेश करना करना है.
आज अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी वसुंधरा राजे सिंधिया
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आज गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी. हालांकि, राजस्थान में सियासी संकट टलता दिख रहा है. फिर भी बीजेपी ने तय किया है कि आज जैसे ही विधानसभा का सत्र शुरू होगा बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी.
सीएम जयराम आज जल जीवन मिशन के काम की लेंगे रिपोर्ट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल जीवन मिशन पर काम की रिपोर्ट लेंगे. आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर का कुल्लू दौरा
सीएम जयराम ठाकुर दो दिन के कुल्लू दौरे पर रहने वाले हैं. सीएम आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर बिलासपुर प्रशासन करेगा बैठक
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर बिलासपुर प्रशासन आज बैठक करेगा. इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.
डॉ. राजीव सैजल आज मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माणाधीन कार्यों का लेंगे जायजा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज दोपहर 1 बजे डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माणाधीन कार्य का जायजा लेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही दिल्ली गेट पर स्थित आयुष कोविड सेंटर, हिम ऐरा दुकान व उपायुक्त कार्यालय के पास विशेष सक्षम लोगों की ओर से संचालित किए जाने वाला हिमाचल का पहले कैफे का शुभारंभ करेंगे.
किन्नौर में भूस्खलन रोकने पर प्रशासन आज करेगा बैठक
भूस्खलन रोकने पर किन्नौर प्रशासन आज बैठक करेगा. इस बैठक में किन्नौर में लगातार हो रहे भूस्खलन को लेकर बीआरओ व दूसरे विभाग भी शामिल होंगे.