एचपीयू आज मनाएगा 51वां स्थापना दिवस
HPU की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर आज स्वर्ण जयंती का समारोह आयोजन किया जाएगा. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
![HPU](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8120740_hpu.jpg)
बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर आईजीएमसी अलर्ट
बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर आईजीएमसी अलर्ट है. 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 50 नए वेंटिलेटर के साथ ब्लॉक तैयार है.
सेब सीजन को लेकर मजदूरों के लिए बागवान एसडीएम शिमला से कर सकते है संपर्क
बागवान सेब सीजन को लेकर मजदूरों के लिए एसडीएम शिमला से संपर्क कर सकते हैं. उतर प्रदेश से 6 हजार मजदूरों की व्यवस्था का जिला प्रशासन दावा कर रही है.
PM मोदी आज USIBC के 'इंडिया आइडियाज समिट' को करेंगे संबोधित
PM मोदी आज USIBC के 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे. सम्मेलन के दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर होगी चर्चा
![Narendra Modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8120740_pm-modi.jpg)
नैनीताल HC में बाघों की मौत मामले में होगी सुनवाई
हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क में हुई बाघों की मौत और बाघों के शिकार मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी. बाघों की मौत के मामले में हरिद्वार निवासी विवेक शुक्ला ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है.
![Nainital High Court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8120740_nainitaalhc.jpg)
आज भी होटल में ही रहेंगे कांग्रेस के विधायक
राजस्थान में आज कांग्रेस के विधायक होटल में ही रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अगले कदम पर होगी नजर.
![Ashok Gehlot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8120740_ashokgahlot.jpg)
आरएसएस की बैठक का दूसरा दिन आज
मोहन भागवत भोपाल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. आरएसएस की बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा और उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी
![Mohan Bhagwat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8120740_mohanbhagvat.jpg)
आज दोबारा किया जाएगा अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली का कोविड टेस्ट
अमिताभ बच्चन और उनके परिवार का कोविड टेस्ट आज दोबारा किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसी सप्ताह पूरी बच्चन फैमिली को अस्पताल में छुट्टी मिल सकती है.
![Amitabh Bachchan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8120740_amitabh.jpg)
रायपुर में आज से 28 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा
छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद रायपुर में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.