ETV Bharat / state

NEWS TODAY : जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - वंडर वूमन 1984

जानिए देश-दुनिया की आज की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर...

News today of himachal pradesh
News today of himachal pradesh
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 6:46 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 8:22 AM IST

विश्व भारती विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में बोलपुर के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोलपुर जायेंगे. पीएम इस समारोह में वर्चुअल करीके से संबोधन देंगे.
    News today of himachal pradesh
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल

किसान आंदोलन का आज 29वां दिन

  • दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों को वापस लेने का मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को 24 दिसंबर को 29वां दिन है. हर दिन के साथ किसानों को देशभर में मिलने वाला समर्थन बढ़ता जा रहा है. सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला.
    News today of himachal pradesh
    किसान आंदोलन.

आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी पर आज सुनवाई

  • पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी के आरोप में दायर याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. हिमाचल में जनवरी में 17, 19 और 21 को तीन चरणों में चुनाव होने हैं.
    News today of himachal pradesh
    हिमाचल हाईकोर्ट.

राहुल गांधी की अगुवाई में राष्ट्रपति से मिलेंगे कांग्रेस नेता

  • आज राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद 2 करोड़ हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन को राष्ट्रपति को सौंपंगे और तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग करेंगे. बता दें कृषि विरोधी कानूनों को लेकर चल रहे सतत विरोध को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने कानूनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था.
    News today of himachal pradesh
    राहुल गांधी. फाइल

छात्र-अभिभावक मंच शिक्षा निदेशालय के बाहर करेगा प्रदर्शन

  • निजी स्कूल में फीस वसूली मामले में छात्र-अभिभावक मंच शिमला में शिक्षा निदेशालय में करेगा प्रदर्शन. सरकार ने हालांकि जिलाधीश की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, लेकिन छात्र-अभिभावक मंच फीस के मसले पर अड़ा है.
    News today of himachal pradesh
    छात्र अभिभावक मंच. फाइल

दिल्ली में आज खुलेगी गौतम गंभीर की जन रसोई

  • बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के प्रयासों से आज दिल्ली में जन रसोई खुलने जा रही है. गौतम गंभीर आज खुद इसकी ओपनिंग करेंगे. बता दें कि इस रसोई में मात्र एक रुपये में भर पेट खाना मिलेगा. गंभीर की यह योजना इसे दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में खोलने की है.
    News today of himachal pradesh
    जन रसोई. फाइल

कर्नाटक में आज से एक जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू

  • कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण को काबू करने के लिए एहतियातन आज से एक जनवरी तक रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है. इससे पहले दिन में स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
    News today of himachal pradesh
    कर्नाटक में आज से नाइट कर्फ्यू.

मुंबई को माले से जोड़ेगा स्पाइसजेट

  • मुंबई और मालदीव की राजधानी माले के बीच स्पाइसजेट कंपनी सीधी विमान सेवा आज से शुरू होगी. इन उड़ान का परिचालन भारत और मालदीव के बीच हुए बबल एग्रीमेंट के तहत होगा. माले से मुम्बई आने वाली फ्लाइट के टिकट की कीमत 9501 रुपये और मुम्बई से माले जाने वाली फ्लाइट की कीमत 9012 रुपये है.
    News today of himachal pradesh
    कॉन्सेप्ट इमेज.

अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में BCCI की बैठक

  • अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में BCCI की वार्षिक बैठक आज होगी. बैठक में दो नयी आईपीएल टीमों को शामिल करने लेकर फैसला हो सकता है. बैठक में वैश्विक टूर्नामेंटों को टैक्स से छूट की आईसीसी की मांग और विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन पर भी फैसला हो सकता है.
    News today of himachal pradesh
    कॉन्सेप्ट इमेज.

भारत में आज रिलीज होगी 'वंडर वुमन 1984'

  • हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गदोत फिल्म 'वंडर वुमन 1984' आज भारत में रिलीज होगी. 'वंडर वूमन' के हिट होने के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गदोत फिल्म 'वंडर वुमन 1984' में एक नई कहानी और बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस के साथ नजर आएंगी.
    News today of himachal pradesh
    वंडर वुमन.

नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज होगी AK vs AK

  • बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म AK vs AK गुरुवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. अनिल कपूर के बर्थडे पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में वह पहली बार अपने बेटा-बेटी के साथ नजर आएंगे. हांलाकि इस फिल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप दोनों की अहम भूमिका हैं.
    News today of himachal pradesh
    AK vs AK.
Last Updated : Dec 24, 2020, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.