ASSOCHAM के फाउंडेशन वीक को संबोधित करेंगे पीएम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया) फाउंडेशन वीक पर मुख्य भाषण देंगे. प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी प्रदान करेंगे.
सीएम जयराम के दिल्ली दौरे का तीसरा दिन
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का तीसरा दिन. सीएम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की.
किसान आंदोलन का 24वां दिन
- दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों को वापस लेने का मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को 19 दिसंबर को 24वां दिन है. हर दिन के साथ किसानों को देशभर में मिलने वाला समर्थन बढ़ता जा रहा है. सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला.
पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह
- पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिवसीय बंगाल दौरे पर होगे. इस दौरान वो रैली-रोड शो कर संबोधित करंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि शुवेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे बंगाली नेता इस दौरे में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर डीसीसी चुनाव का अंतिम चरण
- जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए आज अंतिम चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों होगा. इसके अलावा को 28 डीसीसी क्षेत्रों में पंचायत उपचुनाव के तहत पंचों की 285 और सरपंचों की 84 सीटों पर भी मतदान होगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से गोवा के दो दिवसीय दौरे पर
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिवसीय दौरे पर गोवा जाएंगे. वह राज्य के 60वें मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेने जाएंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 19 और 20 दिसंबर को गोवा (पणजी) में रहेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
सोनिया गांधी ने बुलाई शीर्ष नेताओं की बैठक
- आज कांग्रेस सुप्रीमों ने शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ असंतुष्ट नेताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने पत्र लिखकर पार्टी में सुधार की मांग की थी. 23 शीर्ष नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में व्यापक सुधार की मांग के बाद यह पहली बार आमने-सामने की बैठक होगी.
एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश हो सकती हैं प्रज्ञा ठाकुर
- मालेगांव विस्फोट केस में आरोपा बनाई गईं बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर आज एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश हो सकती हैं. 3 दिसंबर को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को पेश होने के लिए कहा था. बता दें मालेगांव विस्फोट में बीजेपी सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल को आरोपी बनाया गया है. मामले में आरोपी बनाए गए 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज देश भर में मनाई जाएगी विवाह पंचमी
- आज देश भर में विवाह पंचमी मनाई जाएगी, इस दौरन अयोध्या में कई मंदिरों से भगवान राम की बारात भी निकाली जाएगी. इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था इस लिए इस दिन को राम-सीता विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
एडिलेड टेस्ट का तीसरा दिन
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड मे हो रहे पिंक बाल टेस्ट का आज तीसरा दिन है. मैच के दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 9 रन बनाए जिससे उसके पास अब 62 रन की कुल बढ़त हो गई है.