सीएम जयराम पीएम से करेंगे मुलाकात
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम दोपहर 12.30 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे.सीएम जयराम और पीएम मोदी. फाइल
MP में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाले किसान सम्मेलनों को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल
आज किसान आंदोलन का 23वां दिन
- दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों को वापस लेने का मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को 18 दिसंबर को 23वां दिन है. हर दिन के साथ किसानों को देशभर में मिलने वाला समर्थन बढ़ता जा रहा है. सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला.किसान आंदोलन.
नाराज कांग्रेसी नेताओं से मिलेंगी सोनिया गांधी
- संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पत्र लिखने वाले 23 नेताओं से आज कांग्रेस सुप्रीमों सोनियां गांधी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है इन नेताओं की मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ की अहम भूमिका है.सोनिया गांधी. फाइल
कुणाल कामरा अवमानना मामले में फैसला आज
- स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और उस पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगी.कुणाल कामरा. फाइल
एचपीसीए की सालाना बैठक का आयोजन
- धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सालाना बैठक का आयोजन होगा. क्रिकेट प्रतियोगिताएं बहाल करने पर फैसला और घरेलू क्रिकेट की मेजबानी पर भी सकता है मंथन.एचपीसीए ग्राउंड धर्मशाला.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) की वार्षिक आम बैठक आज
- भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) की वार्षिक आम बैठक (AGM) 18 दिसंबर को होगी. आज महासंघ का चुनाव भी होगा. ये चुनाव गुरुग्राम में होंगे. बीएफआई के महासचिव जय कोली ने सभी इकाइयों को नोटिफिकेशन भेजा है. कोविड-19 के कारण तीन महीनों तक चुनावों को स्थगित किया गया था. ये चुनाव सितंबर से पहले हो जाने थे.कॉन्सेप्ट इमेज.
INDvsAUS : एडिलेड टेस्ट का दूसरा दिन
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट का 18 दिसंबर को दूसरा दिन है. भारत ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे. साहा और अश्विन नाबाद खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कोशिश रहेगी की किसी तरह स्कोर को 300 के पार पहुंचाया जाए.भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट. फाइल
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा पहला T-20
- 18 दिसंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला T-20 मैच खेला जाएगा. केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में मिशेल सैंटनर न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे.न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पहला टी-20.
प्रिया रमानी-एमजे अकबर मानहानि मामले की सुनवाई
- प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर की ओर से दायर मानहानि के मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज सुनवाई कर सकती है. बता दें पत्रकार प्रिया रमानी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद अकबर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया था.फाइल.
दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की आखिरी फिल्म होगी रिलीज
- जगदीप और ओम पुरी की आखिरी फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद दोनों अभिनेताओं के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में 18 दिसंबर को पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले सिनेमाघरों में रिलीज के लिए निर्धारित है. फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, श्वेता भारद्वाज, सीमा आजमी, अभय जोशी, इश्तियाक खान और जाकिर हुसैन भी हैं.दिवंगत अभिनेता ओम पुरी.