सोलन जिले के दौरे पर रहेंगे शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आज सोलन जिले के प्रवास पर रहेंगे. शिक्षा मंत्री सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना
पहाड़ी राज्य हिमाचल में आज भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 17 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा होने की चेतावनी जारी की गई है.
डेढ़ साल बाद आज छात्रों के लिए खुलेंगे पीयू के दरवाजे
पंजाब विश्वविद्यालय के दरवाजे डेढ़ साल बाद सोमवार को छात्रों के लिए खुलने जा रहे हैं. पहले दिन चार विभागों के विद्यार्थियों को बुलाया गया है. इन विभागों में लगभग 15 सौ विद्यार्थी पढ़ते हैं.
भूपेंद्र पटेल आज गुजरात के नए सीएम पद की शपथ लेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले सीएम होंगे. आज इनका शपथ ग्रहण है.
ममता के खिलाफ भवानीपुर से नामांकन करेंगी बीजेपी प्रियंका टिबरेवाल
प. बंगाल की भवानीपुर सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल आज नामांकन दाखिल करेंगी. यहां से ममता बनर्जी पहले ही अपना पर्चा भर चुकीं हैं. कांग्रेस इस सीट से अपने किसी भी कैंडिडेट को खड़ा नहीं करेगी.
पेगासस जासूसी मामले पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट इजराइली स्पायवेयर पेगासस के जरिए कुछ खास लोगों की हुई कथित जासूसी की स्वतंत्र जांच के अनुरोध संबंधी याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. यह मामला विगत 19 जुलाई को सुर्खियों में आया था.