देश के प्रथम मतदाता का जन्मदिन: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी का आज जन्मदिन (First voter of India shyam saran negi) है. उनके जन्मदिवस पर प्रशासनिक अधिकारी उनके निवास स्थान पर बधाई देंगे.
![देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15704183_negi.jpg)
शिमला में जिला परिषद सदस्यों का धरना: बागबानों की समस्याओं को लेकर आज शिमला जिला परिषद के सदस्य उपायुक्त कार्यालय के बाहर (shimla zila parishad members protest) धरना प्रदर्शन करेंगे.
रेड क्रॉस मेले का समापन: कुल्लू के ढालपुर में चल रहे रेड क्रॉस मेले का आज समापन हो (Red Cross Fair kullu) जाएगा. इस दौरान समापन कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ. साधना ठाकुर होंगी.
![रेड क्रॉस मेले का समापन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15704183_redcross.jpg)
संजय राउत ईडी के सामने होंगे पेश: शिवसेना सांसद संजय राउत आज पात्रा चॉल जमीन घोटाले मामले में ईडी के सामने (Sanjay Raut ED Case) पेश होंगे.
![संजय राउत ईडी के सामने होंगे पेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15704183_raut.jpg)
आज से लागू होंगे नए लेबर कोड: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार कल्याण मंत्रालय आज से 4 नए लेबर कोड लागू (New labour code) कर सकता है.
![नए लेबर कोड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15704183_code.jpg)
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में आज टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला (India England Test Match) जाएगा.
![भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15704183_test.jpg)