हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. 25 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. बिलासपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. जिले में सभी भाजपा प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे. कुल्लू में बीजेपी विधायक महेश्वर सिंह आज नामांकन भरेंगे. महेश्वर सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा और भाजपा के बागी नेता विपिन नेहरिया आज नामांकन दाखिल करेंगे. मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा व कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर आज नामांकन दाखिल करेंगे. नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. सुंदरनगर से पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.
चंबा जिले में आज नामांकन: कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और 6 बार की विधायिक आशा कुमारी आज नामांकन दाखिल करेंगी. इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज भी नामांकन भरेंगे. डलहौजी से भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे,
पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे. इस दौरान केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा करने के अलावा वो 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे.
मुलायम सिंह के लिए शांति पाठ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका तेरहवीं संस्कार नहीं किया जाएगा. आज हवन व शांति पाठ का कार्यक्रम उनके पैतृक निवास स्थान सैफई में किया जाएगा. दरअसल, सैफई इटावा के आसपास के इलाके में तेरहवीं कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते हैं.
रमा एकादशी: कार्तिक माह की एकादशी को रमा एकादशी कहते हैं. शास्त्रों के अनुसार रमा एकादशी से दिवाली उत्सव की रौनक दिखाई देने लगती है. कार्तिक और एकादशी दोनों ही भगवान विष्णु को अति प्रिय है ऐसे में मान्यता है कि रमा एकादशी का व्रत करने से श्रीहरि संग मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज राउंड 1 का आखिरी मैच खेला जाएगा. दो मैच होने हैं. पहला वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड के बीच सुबह 9:30 बजे (भारतीय समानुसार) से होबार्ट में मैच खेला जाएगा. दूसरा स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे के बीच दोपहर 1:30 बजे से होबार्ट में खेला जाएगा.