शिमलाः हिमाचल के 27वें राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने बुधवार को शपथ ली. नवनियुक्त राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि दक्षिण भारत को उत्तर भारत से जोड़ना मेरा लक्ष्य रहेगा. मैं तेलंगाना सरकार और हिमाचल सरकार दोनों के बीच अच्छा तालमेल विकसित करूंगा ताकि वहां के लोग हिमाचल आ सकें और यहां की प्रकृति सौंदर्य का आनंद उठा सकें. आज देश के दोनों सिरों में अच्छा तालमेल बनाने की जरूरत है और मैं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हूं.
नवनियुक्त राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं. ऐसे में टूरिज्म की दृष्टि से धार्मिक स्थलों को विकसित किया जा सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में मैने लंबे समय तक जन सेवा की, लेकिन अब संवैधानिक दायरे में रहकर राज्यपाल के पद पर कार्य कर के प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.
राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में विकासात्मक रूप से पिछड़े लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने की पूरी कोशिश करूंगा. कुछ बिंदुओं पर विशेष ध्यान दूंगा जिनमें प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों को विकसित करने में सहायता करूंगा. ताकि ये स्थान विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो और पर्यटक भी घूम सके.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान