रामपुर/शिमला: कोरोनो संकट के बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है. हिमाचल प्रदेश में हाल ही में ट्रेन के जरिए पुणे से ऊना लाए गए लोगों में रामपुर के भी नौ लोग भी थे. जिनमें तीन लोग आनी व छह लोग किन्नौर से संबंध रखते थे.
जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर नरेन्द्र चौहान ने बताया कि इसी ट्रेन में पुणे से ऊना दो नेपाली मूल के व्यक्ति भी आए थे. दोनों अखिल शाह पुरी और रमन शाह थाना ललीतपूर काठमांडू के रहने वाले हैं. वह ऊना से आनी आने के लिए रामपुर की बस में बैठ गए और आनी जाने के लिए सैंज में उतर गए. वहीं, उन्हें आनी के लिए जाने पर प्रशासन ने रामपुर में ही रोक दिया.
जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को रात एक पार्क में ही बितानी पड़ी. वहीं, दुसरे दिन रामपुर प्रशासन के इन दोनों नेपाली मूल के लोगों को ज्यूरी में एसजेवीएनएल ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंनटाइन कर दिया गया है.
बता दें कि इन दोनों नेपाली मूल के व्यक्तियों के रेड जोन से आने के बाद रामपुर व आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया था, लेकिन अब इन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
प्रिंसिपल सेक्रेटरी आपदा प्रबंधक ओंकार शर्मा ने बताया कि यह दोनों नेपाली मूल के व्यक्ति हिमाचल प्रदेश आना चाहते थे. इसलिए ही इन्हें यहां लाया गया, लेकिन अब इन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.
पढे़ंः प्लास्टिक रोकेगा कोरोना की रफ्तार, ऑटो चालक ने निकाली तरकीब
पढे़ंः कोरोना टेस्टिंग में बिलासपुर देश में अव्वल, 10 लाख आबादी पर हो रहे 2569 टेस्ट