शिमला: तीखे तेवरों के लिए चर्चित कांग्रेस नेता और पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने सुख की सरकार और अपने पिता कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को नसीहत दे डाली. नीरज भारती ने एक के बाद एक पोस्ट लिखकर अपनी ही सरकार को घेरा है. यही नहीं, भारती ने अपने पिता और कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार को भी लंबी-चौड़ी नसीहत दे डाली है. भारती ने अपने फेसबुक पन्ने पर पिता चंद्र कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि अपने जिला पर ध्यान दें.
हिमाचल कांग्रेस में घमासान: उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने बीते दिन शिमला में राजिंद्र राणा व सुधीर शर्मा के सोशल मीडिया पर दर्ज कमेंट पर प्रतिक्रिया दी थी. चौधरी चंद्र कुमार ने हाईकमान से आग्रह किया था कि ऐसे बयानों पर संज्ञान लिया जाए. ये वही चौधरी चंद्र कुमार हैं, जिन्होंने चंबा में मनोहर हत्याकांड से अनभिज्ञता जताई थी. खैर, नीरज भारती ज्वाली से विधायक रहे हैं और पूर्व में वीरभद्र सिंह सरकार के दौर में सीपीएस बनाए गए थे. वे अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं.
नीरज भारती का कांग्रेस पर तंज: नीरज भारती ने 24 घंटे के भीतर-भीतर ताबड़तोड़ पोस्टें डालकर अपनी ही सरकार के घेरा है. भारती ने 12 घंटे पहले पोस्ट डाली और लिखा कि विपक्ष का समय सुखी था. उस तंज भरी पोस्ट पर 95 कमेंट आए. फिर तीन घंटे पहले पोस्ट डाली और लिखा कि सत्ता परिवर्तन करना राजनीतिज्ञों का काम है और व्यवस्था परिवर्तन करना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का काम है. कुल 15 पंक्तियों की इस पोस्ट में 69 कमेंट आ चुके हैं. कुल 43 लोगों ने इसे शेयर किया है. व्यवस्था परिवर्तन पर केंद्रित इस पोस्ट में किस पर तंज कसा गया है, इसे सब समझ रहे हैं.
सुख की सरकार पर उठाए सवाल: नीरज भारती यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने दो घंटे पहले फिर से एक पोस्ट लिख डाली. इस पोस्ट में उन्होंने साफ-साफ सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर करारा व्यंग्य कसा. भारती ने लिखा कि विपक्ष में रहते हुए कम से कम सरकार से उम्मीदें और जनता के प्रति कोई जवाबदेही तो नहीं थी. फिर आई वो धमाकेदार पोस्ट, जिसमें नीरज भारती ने अपने पिता और कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार चंद्र कुमार को ही नसीहत दे डाली.
अपने पिता को दी नसीहत: बता दें की कुल 11 पंक्तियों की इस पोस्ट से ये साबित हो रहा है कि सुख की सरकार में सब सुख-सांद (सुख-शांति) नहीं है. उन्होंने परोक्ष रूप से एक विधायक को भी निशाने पर लिया है और पोस्ट में अपने पिता को संबोधित करते हुए दर्ज किया है कि उस विधायक पर भी नजर रखें जो आपका और मुख्यमंत्री सुक्खू जी का खास होने का ढोंग रच कर इन अफसरों व कर्मचारियों के साथ सांठगांठ बना के बैठा है.
ये है पूरा मामला: उल्लेखनीय है कि हाल ही में हमीरपुर से कांग्रेस के सीनियर लीडर राजिंद्र राणा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर सांकेतिक शब्दों में कांग्रेस की खींचतान पर अपना मत रखा था. उस पोस्ट पर धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी कमेंट कर आपसी खींचतान की आग में घी डाला था. उसी पोस्ट पर सोशल मीडिया में चंद्र कुमार की टिप्पणी आई तो उनके बेटे तथा पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने अपने ही पिता को घेर लिया. इस समय हिमाचल की सियासत में कांग्रेस के इस आंतरिक सोशल मीडिया युद्ध की खासी चर्चा है.