शिमला: आज शारदीय नवरात्र का पांचवा दिन है. नवरात्र के पांचवे दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा होती है. वो स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता हैं इसलिये इन्हे स्कंदमाता कहा जाता है. माता की अराधना करने वाले भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. मां दुर्गा की पांचवी शक्ति स्कंदमाता की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि जिसपर स्कंदमाता की कृपा होती है ज्ञानी हो जाता है.
स्कंदमाता हिमाचल की पुत्री पार्वती ही हैं जिन्हें प्रेम और वात्सल्य की देवी माना जाता है. इन्हें गौरी भी कहते हैं. भगवान स्कंद को कुमार कार्तिकेय के नाम से जानते हैं जो देवासुर संग्राम के दौरान देवताओं के सेनापति थे. स्कंदमाता उन्हीं भगवान कार्तिकेय की माता हैं.
स्कंदमाता का स्वरूप
मां दुर्गा के इस पांचवे स्वरूप में भगवान स्कंद यानि कार्तिकेय 6 मुख वाले बालरूप में माता की गोद में विराजमान हैं. 6 मुख होने के कारण कार्तिकेय को षडानन भी कहते हैं. स्कंदमाता की 4 भुजाएं हैं जिनमें माता ने अपने पुत्र स्कंद, दो हाथों में कमल के फूल जबकि एक हाथ वरदमुद्रा में है. स्कंदमाता का वाहन सिंह है.
स्कंदमाता की पूजा का महत्व
माता शेर पर सवार हैं जो क्रोध का प्रतीक होता है और माता की गोद में पुत्र कार्तिकेय बैठे हैं. माता का ये रूप सिखाता है कि ईश्वर को पाने के लिए भक्ति मार्ग पर चलने के दौरान क्रोध पर नियंत्रण होना अति आवश्यक है. माता की गोद में बैठे कार्तिकेय पुत्र मोह का प्रतीक हैं. माता का ये स्वरूप सीख देता है कि सांसारिक बंधनों और मोह-माया में रहते हुए भी भक्ति मार्ग पर चल सकते हैं.
मान्यता है कि जिस भी साधक पर माता की कृपा होती है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. माता को ज्ञान की देवी भी कहते हैं उनकी कृपा से मूढ़ भी ज्ञानी हो जाता है. मान्यता ये भी है कि संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण करने के लिए दंपतियों को इस दिन सच्चे मन से मां के इस स्वरूप की पूजा करनी चाहिए.
माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़
नवरात्र के 5वें दिन माता के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा होती है. माता के दरबार में भक्त हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. माता के मंदिर जय माता दी के जयकारों से गूंज रहे हैं. देशभर में मौजूद शक्तिपीठों से लेकर माता के अन्य मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कई भक्त नवरात्र के दौरान व्रत रखते हैं और माता की पूजा करते हैं. हिमाचल के विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठों में भी दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं.