शिमला : हिमाचल के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा विजन डॉक्यूमेंट बनाने जा रहे हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से विजन डॉक्यूमेंट को लेकर सुझाव आमंत्रित किए हैं. उन्होंने अपना वीडियो जारी करते हुए कहा कि वे एक नई योजना पर काम शुरू करने पर अपने विचार साझा कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण बने हालातों के चलते सभी को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना होगा. शर्मा ने कहा कि अपने हिमाचल के कितने ही लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में नाम भी कमाया है और बहुमूल्य योगदान भी दिया है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि अपने सुझाव एक ऐसा विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए दे, जिससे कि भविष्य में हम अपने प्रदेश में ऐसे साधन पैदा कर सकें कि हमें दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. जहां गांव भी अपना हो और काम भी अपना हो, ऐसे में प्रदेश की जनता के बहुमूल्य सुझाव आवश्यक होंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रदेश का नवनिर्माण करना होगा.
सुधीर शर्मा ने जनता से आग्रह किया कि वे उन्हें अपने सुझाव उनकी ईमेल आईडी office@sudhirsharma.com पर भेजें. उन्होंने कहा कि जनता के सुझाव आने के उपरांत हम प्रदेश के हर जिले और देश में और हो सका तो देश के बाहर भी आकर आपके साथ इस बारे में चर्चा करेंगे और एक ऐसा 'विजन डॉक्यूमेंट' जो इस प्रदेश की दशा और दिशा बदल दे.