नारकंडा/शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा शुरु की गई है. कारोना महामारी के मौजूदा दौर में संक्रमित लोगों को अस्पताल पहुंचाने में 108 के कर्मचारी लगातार दिन रात जुटे हैं, लेकिन इस माहमारी के दौरान चोरों के हौसले भी बुलंद हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
नारकण्डा में चोरों ने 108 एम्बुलेंस को अपना निशाना बनाया. चोर एंबुलेंस की लाइट को उड़ा ले गए. देर रात को जब एम्बुलेंस चालक सुरेश अपनी गाड़ी के पास आए तो उन्होंने देखा कि गाड़ी के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है. पूरी गाड़ी का मुआयना करने पर पाया कि इमरजेंसी में जलने वाली लाइटों को किसी ने बड़े शातिर अंदाज से निकाल लिया है. चालक का कहना है कि पहले भी चोरों ने नारकंडा में एम्बुलेंस से तेल निकालने का प्रयास किया है और अब तो गाड़ी की लाइटें ही चुरा ली हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस को शिकायत दे दी है.
पुलिस ने छानबीन की शुरु
108 की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज के छानबीन भी शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी चोरों को ढूंढने के प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सैनिक की पत्नी की गुहार, 'दफ्तर-दफ्तर घूमते थक चुकी हूं, मेरा घर रोशन करवा दो सरकार'