शिमला: राजधानी शिमला को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत रविवार को नगर निगम के ढली वार्ड से की गई. नगर निगम आयुक्त ने ढली वार्ड के पार्षद और वहां के लोगों के साथ एक बैठक की, जिसमें 2020 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बात की गई.
इस दौरान निगम आयुक्त पंकज राय ने कहा कि पिछली बार हुए स्वछता सर्वेक्षण में शिमला का 128वां स्थान था. इस बार निगम का प्रयास है कि शिमला को 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले 10 अंको में लाए. वहीं इस बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर लोगों को बताया गया. साथ ही हाल ही में लॉन्च की गई गारबेज एप्लिकेशन में आ रही परेशानियों के बारे में चर्चा की गई.
पंकज राय ने कहा कि लोगों से इस मुहिम को लेकर सहयोग की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक लकी ड्रा निकालेंगे. इसके लिए नगर निगम ने पूरे शिमला शहर में एक लाख पेंपलेट बांटे गए है. इसका नीचे का भाग काट कर 1 तारीख तक नगर निगम कार्यालय में जमा करवाने को कहा गया है, ताकि 2 अक्टूबर को लकी ड्रा निकाला जा सके.
वहीं, वार्ड की पार्षद कमलेश मेहता ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता था. इसमें लोगों को अपना गीला और सूखा कूड़ा अलग रखने के बारे में बताया गया. साथ ही इस दौरान लोगों ने कुछ सुझाव भी दिए जैसे की मकान मालिक अपने घर में दो कूड़े के डब्बे रखे. इससे जो भी लोग उस मकान में रहते हैं ,वो लोग सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डब्बे में डालें और कूड़ा लेने वाले को भी आसानी हो सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: सीएम का दावा...दोनों सीटों पर लहराएगा 'भगवा'