ETV Bharat / state

शिमलावासियों को नगर निगम से बड़ी राहत, अब हर महीने नहीं देना होगा सीवरेज शुल्क

शहर के लोगों को नगर निगम शिमला ने बड़ी राहत दी है, निगम ने हर महीने सौ रुपय सीवरेज शुल्क वसूलने का फैसला वापिस ले लिया है.

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 8:15 PM IST

शहर के लोगों को नगर निगम शिमला ने दी बड़ी राहत

शिमला : राजधानी शिमला में नगर निगम द्वारा पानी के बिल के साथ हर महीने सौ रुपये सीवरेज शुल्क वसूलने का फैसला वापस ले लिया है. अब शहरवासियों को 30 फीसदी शुल्क देना पड़ेगा.

बता दें कि शिमलावासियों को सात महीने बाद पानी का बिल दिया जा रहा है. ऐसे में हर महीने सौ रुपये सीवरेज सेस वसूला जा रहा था. जिन लोगों का बिल 700 रुपये आता है उन्हें सीवरेज सेस के साथ 1400 रुपये देना पड़ रहा था. पार्षदों नें भी इसका विरोध किया था, जिसको देखते हुए नगर निगम ने इस फैसले को वापस ले लिया है.

शहर के लोगों को नगर निगम शिमला ने दी बड़ी राहत

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि सीवरेज सेस को सौ रुपये से घटा कर 30 फीसदी कर दिया है. वहीं, नगर निगम द्वारा कूड़ा शुल्क में जो वृद्धि की गई है उसे निगम वापस नहीं लेगा.

मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि सैहब सोसायटी के कर्मी लोगों के घरों में जा कर कूड़ा उठाते हैं. दस रुपये की वृद्धि का जनता विरोध नहीं कर रही है. लोग खुशी से कूड़े का शुल्क दे रहे हैं और निगम जल्द ही लोगों को घर बैठे शुल्क जमा करवाने की सुविधा देने वाला है. शहर के लोग अब एप्प के माध्यम से कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे.

शिमला : राजधानी शिमला में नगर निगम द्वारा पानी के बिल के साथ हर महीने सौ रुपये सीवरेज शुल्क वसूलने का फैसला वापस ले लिया है. अब शहरवासियों को 30 फीसदी शुल्क देना पड़ेगा.

बता दें कि शिमलावासियों को सात महीने बाद पानी का बिल दिया जा रहा है. ऐसे में हर महीने सौ रुपये सीवरेज सेस वसूला जा रहा था. जिन लोगों का बिल 700 रुपये आता है उन्हें सीवरेज सेस के साथ 1400 रुपये देना पड़ रहा था. पार्षदों नें भी इसका विरोध किया था, जिसको देखते हुए नगर निगम ने इस फैसले को वापस ले लिया है.

शहर के लोगों को नगर निगम शिमला ने दी बड़ी राहत

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि सीवरेज सेस को सौ रुपये से घटा कर 30 फीसदी कर दिया है. वहीं, नगर निगम द्वारा कूड़ा शुल्क में जो वृद्धि की गई है उसे निगम वापस नहीं लेगा.

मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि सैहब सोसायटी के कर्मी लोगों के घरों में जा कर कूड़ा उठाते हैं. दस रुपये की वृद्धि का जनता विरोध नहीं कर रही है. लोग खुशी से कूड़े का शुल्क दे रहे हैं और निगम जल्द ही लोगों को घर बैठे शुल्क जमा करवाने की सुविधा देने वाला है. शहर के लोग अब एप्प के माध्यम से कूड़ा शुल्क जमा करवा सकेंगे.

Intro:शिमला शहर में नगर निगम द्वारा पानी के बिल के साथ प्रतिमाह सौ रुपए सीवरेज सेस वसूलने का फैसला वापिस ले लिया है । अब शहर वासियों को 30 फीसदी सेस देना पड़ेगा। नगर निगम ने सीवरेज सेस में सौ फीसदी कर दिया गया था। निगम ने 2018 में ही सीवरेज सेस सौ रुपए करने के फैसले को सदन में मंजूरी दे दी थी लेकिन अभी तक लागू नही किया गया था। वही अब नगर निगम ने पानी के बिल के साथ बढ़ी हुई दरें लेना शुरू कर दिया था। जिससे 24 घरेलू उपभोगताओं को सीधा असर पड़ रहा था और इसका विरोध भी शुरू हो गया था। पार्षदों द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा था जिसको देखते हुए नगर निगम ने इस फैसले को वापिस ले लिया है।


Body:बता दे शहर में लोगो को सात माह बाद पानी का बिल दिया जा रहा है । ऐसे में हर माह सौ रुपए सीवरेज सेस वसूला जा रहा था। जिन लोगो का बिल 700 रुपए आता है उन्हें सीवरेज सेस के साथ 1400 रुपए देने पड़ रहा था। जिससे लोगो पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि सीवरेज सेस को सौ रुपए से घटा कर 30 फीसदी कर दिया है । सौ रुपए करने से उपभोगताओं पर बोझ बढ़ गया था लोगो को राहत देने के लिए दरें वापिस ले ली है।


Conclusion:कूड़ा शुल्क नही होगा कम

वही नगर निगम द्वारा कूड़ा शुल्क में जो वृद्धि की है उसे नगर निगम वापिस नही लेगा। हर साल कूड़ा शुल्क में दस फीसदी वृद्धि की जाएगी। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि सैहब सुसाईटी के कर्मी लोगो के घरों में जा कर कूड़ा उठता है और दस रुपए की वृद्धि का जनता विरोध नही कर रही है। लोग खुशी से कूड़ा का शुल्क दे रहे है और निगम जल्द ही लोगो मो घर बैठे शुल्क जमा करवाने की सुविधा देने वाला है लोग एप्प के माध्यम से कूड़ा शुल्क जमा करवा सखेगें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.