शिमलाः कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू को देखते हुए शिमला नगर निगम शहर वासियों को बड़ी राहत देने जा रहा है. नगर निगम ने कूड़ा, पानी और टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.
सरकार से मंजूरी मिलती है, तो शहर वासियों को तीन महीने का कूड़ा, पानी और हाउस टैक्स में छूट मिल सकती है. इसके अलावा शहर में निगम के किराएदारों के किराया माफ करने का मामला भी निगम ने सरकार को भेजा है.
गुरुवार को नगर निगम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसके शहरवासियों को राहत देने के लिए कूड़ा, पानी और टैक्स में छूट देने पर चर्चा हुई और यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. वहीं, सरकार से अनुमति मिलती है तो शहर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी.
927 सम्पत्तियों का किराया माफ
नगर निगम ने शहर के व्यपारियों के हित मे भी बड़ा फैसला लेते हुए 927 सम्पत्तियों का किराया माफ करने पर भी मोहर लगा दी है और सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है.
30 जून तक पानी, कूड़ा और प्रोपर्टी टैक्स में नहीं होगी बढोतरी
इसके अलावा बैठक में निगम के सफाई और स्वास्थ्य शाखा के कर्मियों को सेवा विस्तार देने पर भी चर्चा हुई और इसे सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही फिलहाल 30 जून तक पानी, कूड़ा और प्रोपर्टी टैक्स में कोई बढोतरी न करने का फैसला भी किया गया है.
लेबर होस्टल में रहे मजदूरों का किराया माफ
वहीं, नगर निगम ने लेबर होस्टल में रहे मजदूरों से को भी बड़ी राहत देते हुए कर्फ्यू के दौरान किराया माफ करने का भी ऐलान किया है.
महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि
नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू लगाया है, जिसको देखते हुए नगर निगम ने फिलहाल शहर में कूड़ा, पानी और हाउस टैक्स में बढ़ोतरी न करने का फैसला लिया है और सरकार को तीन महीने का कूड़ा, पानी और टैक्स माफ करने का प्रस्ताव भेजा है.
दूर से आने वाले निगम कर्मियों को पेट्रोल के लिए राशि
इसके अलावा निगम के किराएदारों को किराए में छूट का मामला सरकार को भेजा गया है. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद कर्फ्यू के दौरान किराया माफ किया जाएगा. इसके अलावा निगम ने दूर से आने वाले कर्मियों को पेट्रोल के लिए अलग से राशि का भुगतान करेगा.
हिल चेलेंज अभियान भी शुरू
वहीं, नगर निगम ने शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले सैहब सुसाईटी कर्मियों को दस फीसदी वेतन में वृद्धि भी कर दी है और कर्मियों को अलग से ड्रेस भी कोरोना महामारी को देखते हुए दी गई है. साथ ही हिल चेलेंज अभियान भी शुरू कर दिया है. जिसके तहत पहाड़ियों को साफ करने का अभियान भी चलाया जाएगा.