शिमला: मानसून सत्र में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने बनाने की मांग की.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी का कब तक शोषण होते रहेगा. आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए भी नीति निर्धारण होना चाहिए. आउटसोर्स कर्मियों का आंकड़ा 12 हजार से ऊपर तक पहुंच गया है. कर्मियों पर 153 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन 94 बिचौलिये 23 करोड़ का लाभ उठा रहे हैं.
अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को इसको लेकर नीति बनानी चाहिए. सरकार इन बिचौलियों को खत्म कर सीधे इसका लाभ आउटसोर्स कर्मचारियों को दें. अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार कोई स्थाई नीति बनाकर आउटसोर्स कर्मियों के भविष्य को सुरक्षित करे.
ये भी पढे़ं: हिमाचल HC के चीफ जस्टिस बनेंगे SC के जज, केएल नारायण स्वामी होंगे प्रदेश के CJ
सीएम ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में 1 जुलाई, 2017 को बनाई गई नीति के आधार पर ही वर्तमान सरकार काम कर रही है.