ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा सांसद रामस्वरूप की मौत का मामला, अग्निहोत्री ने जोर-शोर से की CBI जांच की मांग - mukesh agnihotri

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की दिल्ली आवास पर संदिग्ध मौत का मामला सदन में उठाया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इसमें पहल करनी चाहिए. अग्निहोत्री ने कहा कि पंडित रामस्वरूप काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और कभी किसी विवाद में नहीं पड़ते थे. वे हर रोज डायरी भी लिखते थे. ऐसे में इतना बड़ा कदम उठा रहे थे, तो सुसाइड नोट क्यों नही लिखा.

mukesh agnihotri demands cbi enquiry on death Case of MP Ramswaroop sharma
विधानसभा में गूंजा सांसद रामस्वरूप की मौत का मामला
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 5:13 PM IST

शिमला: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की दिल्ली आवास पर संदिग्ध मौत का मामला सदन में उठाया. अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह सांसद संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. इसके बाद कई चर्चाएं हो रही हैं, इसलिए उनकी मौत की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों को सरकार का झटका

मुख्यमंत्री करें पहल

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इसमें पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रामस्वरूप के बेटे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की जांच की मांग की है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति नहीं करना चाह रहे, लेकिन जिस तरह सोशल मीडिया में उनके खिलाफ बातें लिखी जा रही हैं ओर उनका चरित्र हनन किया जा रहा है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि उनके पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाएं.

वीडियो.

सुसाइड नोट न लिखना खड़े करता है सवाल

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंडित रामस्वरूप काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और वे कभी किसी विवाद में नहीं पड़ते थे. वे हर रोज डायरी भी लिखते थे. ऐसे में इतना बड़ा कदम उठा रहे थे, तो सुसाइड नोट क्यों नहीं लिखा.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यहां सदन में वक्तव्य देना चाहिए था और अब तक जांच में क्या निकला है, इसके बारे में बताना चाहिए था. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभिनेता सुशांत राजपूत की आत्महत्या पर देश भर में बवाल उठा था और उनकी सीबीआई जांच करवाई गई थी, तो 17 लाख से ज्यादा लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले रामस्वरूप की मौत की जांच सरकार सीबीआई से क्यों नहीं करवा रही है.

ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से बात कर CBI जांच की सिफारिश करेंगे

शिमला: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की दिल्ली आवास पर संदिग्ध मौत का मामला सदन में उठाया. अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह सांसद संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. इसके बाद कई चर्चाएं हो रही हैं, इसलिए उनकी मौत की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों को सरकार का झटका

मुख्यमंत्री करें पहल

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इसमें पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रामस्वरूप के बेटे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की जांच की मांग की है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति नहीं करना चाह रहे, लेकिन जिस तरह सोशल मीडिया में उनके खिलाफ बातें लिखी जा रही हैं ओर उनका चरित्र हनन किया जा रहा है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि उनके पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाएं.

वीडियो.

सुसाइड नोट न लिखना खड़े करता है सवाल

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंडित रामस्वरूप काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और वे कभी किसी विवाद में नहीं पड़ते थे. वे हर रोज डायरी भी लिखते थे. ऐसे में इतना बड़ा कदम उठा रहे थे, तो सुसाइड नोट क्यों नहीं लिखा.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यहां सदन में वक्तव्य देना चाहिए था और अब तक जांच में क्या निकला है, इसके बारे में बताना चाहिए था. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभिनेता सुशांत राजपूत की आत्महत्या पर देश भर में बवाल उठा था और उनकी सीबीआई जांच करवाई गई थी, तो 17 लाख से ज्यादा लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले रामस्वरूप की मौत की जांच सरकार सीबीआई से क्यों नहीं करवा रही है.

ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से बात कर CBI जांच की सिफारिश करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.