शिमलाः हिमाचल में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में भी अब बाहरी राज्य से आने वाले लोगों के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई और भी मुश्किल हो गई है.
मौजूदा समय में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लगभग एक या दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में भी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और लोगों अपनी कोरोना की जांच करवाने आईजीएमसी पहुंच रहे हैं.
आईजीएमसी में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए फ्लू ओपीडी बनाया गया है. जहां पर हर रोज लंबी कतारों में लग कर दर्जनों लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं.
बीते बुधवार को आईजीएमसी शिमला में 52, मंगलवार को 37, सोमवार को 47 कोरोना जांच के लिए पहुंच हुए हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जगहों से 100 के आसपास सेंपल जांच के लिए भेजें जा रहे हैं.
हालांकि शिमला में अभी तक सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं. आंकड़ों से साफ जाहिर है कि शिमला में लोगों में कोरोना के प्रति खौफ है और वह अपना टेस्ट करवाने आईजीएमसी पहुंच रहे हैं
इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्प्ताल में को भी फ्लू के मरीज आते हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर फ्लू ओपीडी में भेजा जाता है और चिकित्सक जांच के बाद कोरोना के सेंपल लिए जाते हैं.
पढ़ेंः आर्थिक पैकेज से हिमाचल के MSME को भी मिलेगी संजीवनी, 55 हजार उद्योंगों को लाभ