रामपुर/शिमला : कोरोना वायरस से बचने के लिए ज्यूरी पंचायत को सेनिटाइज करने का मून लाइट यूथ क्लब ज्यूरी ने बीड़ा उठाया है. इसी कड़ी में यूथ क्लब के सदस्यों ने पंचायत के सभी घरों को कीटाणु नाशक छिड़काव कर सेनिटाइज करने का अभियान शुरू किया.
इसके लिए मून लाइट के सदस्यों ने चार टीमें बनाकर अलग-अलग ज्यूरी पंचायत के सभी गांवों में भेजीं और गांव के सभी घरों को सेनिटाइज किया. चारों टीमें ज्यूरी बाजार, कोटला, त्यावल सहित दूसरे गांवों को सेनिटाइज कर रही हैं. वहीं, क्लब के युवाओं की इस पहल की खूब सराहना की जा रही है.
यूथ क्लब प्रधान विजय खन्ना ने बताया कि सभी सदस्य अपनी जेब से राशि इकठ्ठा कर पंचायत क्षेत्र को सेनिटाइज करने का कार्य कर रहे हैं. इसमें समाजसेवियों का सहयोग भी उन्हें मिल रहा है. पूरी पंचायत को सेनिटाइज करने के बाद जरूरतमंदों को राशन बांटने की योजना भी है.
इस अभियान में क्लब के उपप्रधान नरेश कायथ, सचिव बिक्रम ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र थापा, बीडीसी नारायण खन्ना, जगदीश वर्मा, हरीश खन्ना, सुंदर खोजान, दीपक लष्टी, अविनाश सेवगी, सुनील शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, हेमंत वर्मा, साहिल वर्मा, राजेंद्र खन्ना, विकास सेवगी, अजय वर्मा, दीपक वर्मा और राहुल नेगी सहित क्लब के सभी सदस्य सहयोग दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में स्टोन फ्रूट्स पर मंडराया संकट, बागवानों ने सरकार से ये की अपील