ETV Bharat / state

नगर निगम शिमला ने पार्किंग, दुकानों और कैंटीन के 2 महीने के किराए में दी छूट, होटलों को भी दी राहत

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:28 PM IST

कोरोना काल मे बंद रही पार्किंग, दुकानों और कैंटीन संचालकों को नगर निगम ने बड़ी राहत दी है. नगर निगम शिमला ने लॉकडाउन के दो माह के किराया में छूट दी है. साथ ही शहर के होटलों से निगम डोमेस्टिक कूड़ा फीस ली जाएगी.

mc shimla meeting
mc shimla meeting

शिमला: नगर निगम शिमला की मासिक बैठक शनिवार को महापौर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. कोरोना काल मे बंद रही पार्किंग, दुकानों और कैंटीन संचालकों को नगर निगम ने बड़ी राहत दी है. नगर निगम शिमला ने लॉकडाउन के दो माह के किराया में छूट दी है. साथ ही शहर के होटलों से निगम डोमेस्टिक कूड़ा फीस ली जाएगी.

वहीं, हाउस टैक्स और कूड़ा शुल्क माफ करने का मामला दोबारा सरकार को भेजा गया है. यदि सरकार से मंजूरी मिलती है, तो नगर निगम शहरवासियों को हाउस टैक्स में राहत देगा. इसके अलावा बैठक में शहर के सभी वार्डों में स्मार्ट सिटी के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने को मंजूरी दी गई. स्ट्रीट लाइट के लिए 22 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. साथ ही बालूगंज मोड़ को चौड़ा करने ओर बालूगंज से कामना देवी मंदिर तक सड़क के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

वीडियो.

नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने दी जानकारी

नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि मासिक बैठक में शहर में विकास कार्यों को मंजूरी दी है और कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जो निगम की दुकानें, पार्किंग और कैंटीन बंद रही उन्हें दो महीने की किराया में रियायत दी जाएगी. साथ ही होटलों से कर्फ्यू के दौरान डोमेस्टिक आधार पर कूड़ा के लिए फीस ली जाएगी. इसके अलावा शहर में स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी.

बता दें कोरोना संक्रमण के बाद लगाए गए कर्फ्यू के चलते राजधानी के बाजार पूरी तरह से बंद रहे और अब ये कारोबारी नगर निगम से राहत की मांग कर रहे थे. वहीं, निगम ने करोबिरियों को राहत दी है.

पढ़ेें: आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल: जंगलों में बने दड़बों में 6 महीने बिताते हैं ये पशुपालक

शिमला: नगर निगम शिमला की मासिक बैठक शनिवार को महापौर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. कोरोना काल मे बंद रही पार्किंग, दुकानों और कैंटीन संचालकों को नगर निगम ने बड़ी राहत दी है. नगर निगम शिमला ने लॉकडाउन के दो माह के किराया में छूट दी है. साथ ही शहर के होटलों से निगम डोमेस्टिक कूड़ा फीस ली जाएगी.

वहीं, हाउस टैक्स और कूड़ा शुल्क माफ करने का मामला दोबारा सरकार को भेजा गया है. यदि सरकार से मंजूरी मिलती है, तो नगर निगम शहरवासियों को हाउस टैक्स में राहत देगा. इसके अलावा बैठक में शहर के सभी वार्डों में स्मार्ट सिटी के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने को मंजूरी दी गई. स्ट्रीट लाइट के लिए 22 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. साथ ही बालूगंज मोड़ को चौड़ा करने ओर बालूगंज से कामना देवी मंदिर तक सड़क के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

वीडियो.

नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने दी जानकारी

नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि मासिक बैठक में शहर में विकास कार्यों को मंजूरी दी है और कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जो निगम की दुकानें, पार्किंग और कैंटीन बंद रही उन्हें दो महीने की किराया में रियायत दी जाएगी. साथ ही होटलों से कर्फ्यू के दौरान डोमेस्टिक आधार पर कूड़ा के लिए फीस ली जाएगी. इसके अलावा शहर में स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी.

बता दें कोरोना संक्रमण के बाद लगाए गए कर्फ्यू के चलते राजधानी के बाजार पूरी तरह से बंद रहे और अब ये कारोबारी नगर निगम से राहत की मांग कर रहे थे. वहीं, निगम ने करोबिरियों को राहत दी है.

पढ़ेें: आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल: जंगलों में बने दड़बों में 6 महीने बिताते हैं ये पशुपालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.