शिमलाः राजधानी में आज से शुरू हो गया है, विधानसभा का मानसून सत्र से पहले हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और सदन को शान्तिपूर्ण तरीके से चलाने की अपील की.
बता दें कि बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कहा कि विपक्ष का रवैया सरकार के रुख पर निर्भर रहेगा और विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा.
मुकेश अग्निहोत्री कहा कि सरकार इन्वेस्टर मीट की आड़ में जमीनें बेचना चाहती है. धारा 118 में किसी भी तरह का बदलाव सहन नहीं होगा. वहीं, बाढ़ को लेकर सरकार की कोई तैयारी नहीं थी यही वजह है कि बाढ़ से प्रदेश को भारी नुकसान हो रहा है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष के साथ सरकार ठीक से पेश नहीं आ रही है.