ETV Bharat / state

हिमाचल में डूबते पर्यटन को मोदी सरकार की संजीवनी, ऐसे पटरी पर लौटेगा कारोबार

सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़े ऐलान किए. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर की सहायता के उपाय किए जा रहे हैं. इसमें पांच लाख टूरिस्ट को मुफ्त वीजा देने की बात कही गई है. मुफ्त टूरिस्ट वीजा की मियाद 31 मार्च 2022 तक या पहले पांच/5 लाख टूरिस्ट वीजा तक होगी. इससे हिमाचल में पर्यटन कारोबार को राहत मिलेगी.

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 7:33 PM IST

modi government
फोटो

शिमलाः सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़े ऐलान किए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया गया है. कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से राहत दी गई है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर की सहायता के उपाय किए जा रहे हैं. इसमें पांच लाख टूरिस्ट को मुफ्त वीजा देने की बात कही गई है. मुफ्त टूरिस्ट वीजा की मियाद 31 मार्च 2022 तक या पहले पांच/5 लाख टूरिस्ट वीजा तक होगी. ठाकुर ने बताया कि 11 हजार रजिस्टर टूरिस्ट गाइड के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट रहेगा. ट्रेवल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स के लोगों को 10 लाख तक लोन मिल सकता है. लाइसेंसड टूरिस्ट गाइड को एक लाख तक के लोन का प्रावधान किया गया है.

वी़डियो.

पर्यटन कारोबारियों के लिए बड़ी राहत

देशभर में कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय होटल इंडस्ट्री को 1.30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 7 फीसदी हिस्सा है. ऐसे में पर्यटन कारोबार हिमाचल प्रदेश के लोगों के हित और रोजी-रोटी के साथ जुड़ा हुआ है. कोरोना की पहली और उसके बाद दूसरी लहर की वजह से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ. अनलॉक के बीच प्रदेश में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से मिली राहत पर्यटन कारोबारियों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है.

प्रदेश में डूबते पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी

हिमाचल प्रदेश टूरिज्म स्टेकहोल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने केंद्र सरकार की ओर से जारी राहत का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पूरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को इससे बड़ी राहत मिलेगी. महेंद्र सेठ ने इस राहत को पर्यटन कारोबारियों के लिए संजीवनी करार दिया. महेंद्र सेठ ने उम्मीद जताई है कि सरकार की ओर से जारी इस राहत का लाभ उन्हें जल्द से जल्द मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से पर्यटन कारोबारियों और उनके लिए काम करने वाले कर्मचारियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अब इस राहत पैकेज से उन्हें राहत की उम्मीद है.

बड़ी संख्या में हिमाचल आते हैं विदेशी पर्यटक

हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में देश के साथ विदेश के पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं. साल 2010 से साल 2020 तक हिमाचल प्रदेश में 43 लाख विदेशी पर्यटक घूमने आए. केंद्र सरकार की ओर से पांच लाख मुफ्त वीजा से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को इसका लाभ मिलेगा. विदेश से हिमाचल प्रदेश पहुंचने वाला पर्यटक यहां की ऐतिहासिक धरोहरों के साथ देवभूमि की परंपरा और खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए यहां आते हैं. कोरोना की वजह से पैदा हुए संकट के बीच पर्यटन कारोबारियों को इस राहत से बड़ा लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पब्लिक है कि मानती नहीं! मास्क पहनने के लिए कहा तो पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक

शिमलाः सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़े ऐलान किए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया गया है. कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से राहत दी गई है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर की सहायता के उपाय किए जा रहे हैं. इसमें पांच लाख टूरिस्ट को मुफ्त वीजा देने की बात कही गई है. मुफ्त टूरिस्ट वीजा की मियाद 31 मार्च 2022 तक या पहले पांच/5 लाख टूरिस्ट वीजा तक होगी. ठाकुर ने बताया कि 11 हजार रजिस्टर टूरिस्ट गाइड के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट रहेगा. ट्रेवल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स के लोगों को 10 लाख तक लोन मिल सकता है. लाइसेंसड टूरिस्ट गाइड को एक लाख तक के लोन का प्रावधान किया गया है.

वी़डियो.

पर्यटन कारोबारियों के लिए बड़ी राहत

देशभर में कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय होटल इंडस्ट्री को 1.30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 7 फीसदी हिस्सा है. ऐसे में पर्यटन कारोबार हिमाचल प्रदेश के लोगों के हित और रोजी-रोटी के साथ जुड़ा हुआ है. कोरोना की पहली और उसके बाद दूसरी लहर की वजह से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ. अनलॉक के बीच प्रदेश में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से मिली राहत पर्यटन कारोबारियों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है.

प्रदेश में डूबते पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी

हिमाचल प्रदेश टूरिज्म स्टेकहोल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने केंद्र सरकार की ओर से जारी राहत का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पूरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को इससे बड़ी राहत मिलेगी. महेंद्र सेठ ने इस राहत को पर्यटन कारोबारियों के लिए संजीवनी करार दिया. महेंद्र सेठ ने उम्मीद जताई है कि सरकार की ओर से जारी इस राहत का लाभ उन्हें जल्द से जल्द मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से पर्यटन कारोबारियों और उनके लिए काम करने वाले कर्मचारियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अब इस राहत पैकेज से उन्हें राहत की उम्मीद है.

बड़ी संख्या में हिमाचल आते हैं विदेशी पर्यटक

हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में देश के साथ विदेश के पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं. साल 2010 से साल 2020 तक हिमाचल प्रदेश में 43 लाख विदेशी पर्यटक घूमने आए. केंद्र सरकार की ओर से पांच लाख मुफ्त वीजा से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को इसका लाभ मिलेगा. विदेश से हिमाचल प्रदेश पहुंचने वाला पर्यटक यहां की ऐतिहासिक धरोहरों के साथ देवभूमि की परंपरा और खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए यहां आते हैं. कोरोना की वजह से पैदा हुए संकट के बीच पर्यटन कारोबारियों को इस राहत से बड़ा लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पब्लिक है कि मानती नहीं! मास्क पहनने के लिए कहा तो पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.