ETV Bharat / state

हिमाचल में परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे मोबाइल जैमर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

अब परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की कोई नकल नहीं होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया को शिक्षा विभाग की ओर से शुरू भी कर दिया गया है.

Mobile jammers
स्कूल और कॉलेजों में परीक्षा केंद्रों में लगाए जाएंगे मोबाइल जैमर
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:18 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की कोई नकल नहीं होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया को शिक्षा विभाग की ओर से शुरू भी कर दिया गया है.

सबसे पहले इसकी शुरुआत संवेदनशील परीक्षा केंद्रों से की जाएगी, इसके बाद सभी परीक्षा केंद्रों में यह जैमर लगाए जाएंगे. इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूल कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ ही जिला उप निदेशकों को पत्र जारी कर जैमर लगाने के मॉडल को परीक्षा केंद्रों में लगाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि कुछ एक परीक्षाओं में हुए नकल के फर्जीवाड़े के मामलों को देखते हुए अब सभी तरह की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. विभाग की ओर से सबसे पहले यह मोबाइल फोन जैमर उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जहां से नकल के मामले अधिक आते हैं और इस साल जैमर की खरीद का कार्य पूरा किया जाएगा.

लक्ष्य रखा गया है कि सत्र 2021-22 से प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से इस योजना को शुरू किया जाए. अब जल्द से जल्द शिक्षा निदेशालय जहां जैमर लगाए जाने हैं उन केंद्रों का चयन कर प्रस्ताव केंद्र के पास भेजेगा. भारत सरकार की जैमर नीति के तहत परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने से पहले केंद्रों की सूचना केंद्र सरकार को देकर वहां से मंजूरी लेना आवश्यक है.

वीडियो.

भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय के सचिव सुरक्षा की ओर से हिमाचल सरकार को मोबाइल फोन जैमर लगाने की मंजूरी का पत्र भेजा गया है जिसके बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है. किस तरह से जैमर लगाए जाने है उसके लिए मॉडल नंबर भी सरकार को भेजा गया है. यह मॉडल परीक्षा केंद्रों में रेडियो फ्रीक्वेंसी यंत्रों के जरिए होने वाली नकल को रोकने के लिए मददगार है.

ये भी पढे़ं: शिवरात्रि महोत्सव च दिखनी हिमाचल रे 50 सालां री झलक, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की कोई नकल नहीं होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया को शिक्षा विभाग की ओर से शुरू भी कर दिया गया है.

सबसे पहले इसकी शुरुआत संवेदनशील परीक्षा केंद्रों से की जाएगी, इसके बाद सभी परीक्षा केंद्रों में यह जैमर लगाए जाएंगे. इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूल कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ ही जिला उप निदेशकों को पत्र जारी कर जैमर लगाने के मॉडल को परीक्षा केंद्रों में लगाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि कुछ एक परीक्षाओं में हुए नकल के फर्जीवाड़े के मामलों को देखते हुए अब सभी तरह की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. विभाग की ओर से सबसे पहले यह मोबाइल फोन जैमर उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जहां से नकल के मामले अधिक आते हैं और इस साल जैमर की खरीद का कार्य पूरा किया जाएगा.

लक्ष्य रखा गया है कि सत्र 2021-22 से प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से इस योजना को शुरू किया जाए. अब जल्द से जल्द शिक्षा निदेशालय जहां जैमर लगाए जाने हैं उन केंद्रों का चयन कर प्रस्ताव केंद्र के पास भेजेगा. भारत सरकार की जैमर नीति के तहत परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने से पहले केंद्रों की सूचना केंद्र सरकार को देकर वहां से मंजूरी लेना आवश्यक है.

वीडियो.

भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय के सचिव सुरक्षा की ओर से हिमाचल सरकार को मोबाइल फोन जैमर लगाने की मंजूरी का पत्र भेजा गया है जिसके बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है. किस तरह से जैमर लगाए जाने है उसके लिए मॉडल नंबर भी सरकार को भेजा गया है. यह मॉडल परीक्षा केंद्रों में रेडियो फ्रीक्वेंसी यंत्रों के जरिए होने वाली नकल को रोकने के लिए मददगार है.

ये भी पढे़ं: शिवरात्रि महोत्सव च दिखनी हिमाचल रे 50 सालां री झलक, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

Intro:प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल ओर कॉलेजों में अब परीक्षा केंद्रों में किसी भी तरह की कोई नकल नहीं होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे जिसकी प्रक्रिया को शिक्षा विभाग की ओर से शुरू भी कर दिया गया है। सबसे पहले इसकी शुरुवात संवेदनशील परीक्षा केंद्रों से की जाएगी जिसके बाद सभी परीक्षा केंद्रों में यह जैमर लगाए जाएंगे। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूल कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ ही जिला उप निदेशकों को पत्र जारी कर जैमर लगाने के मॉडल को परीक्षा केंद्रों में लगाने के निर्देश दिए हैं। बता दे की कुछ एक परीक्षाओं में हुए नकल के फर्जीवाड़े के मामलों को देखते हुए अब सभी तरह की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।




Body:विभाग की ओर से सबसे पहले यह मोबाइल फोन जैमर उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जहां से नकल के मामले अधिक आते हैं और इस साल जैमर की खरीद का कार्य पूरा किया जाएगा। लक्ष्य रखा गया है कि सत्र 2021-22 से प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से इस योजना को शुरू किया जाए। अब जल्द से जल्द शिक्षा निदेशालय जहां जैमर लगाए जाने हैं उन केंद्रों का चयन कर प्रस्ताव केंद्र के पास भेजेगा। भारत सरकार की जैमर नीति के तहत परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने से पहले केंद्रों की सूचना केंद्र सरकार को देकर वहां से मंजूरी लेना आवश्यक है।



Conclusion:बता दें कि भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय के सचिव सुरक्षा की ओर से हिमाचल सरकार को मोबाइल फोन जैमर लगाने की मंजूरी का पत्र भेजा गया है जिसके बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है। किस तरह से जैमर लगाए जाने है उसके लिए मॉडल नंबर भी सरकार को भेजा गया है। यह मॉडल परीक्षा केंद्रों में रेडियो फ्रीक्वेंसी यंत्रों के जरिये होने वाली नकल को रोकने के लिए मददगार है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.