ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई भाजपा, कोरोना की आड़ में रोकने का किया जा रहा प्रयासः कुलदीप राठौर

Exclusive interview of MLA Kuldeep Rathore: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग से नव निवार्चित विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा कोरोना की आड़ में भारत जोड़ो यात्रा का रोकने का प्रयास कर रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि जब भारत जोड़ो यात्रा खत्म होगी तो राहुल गांधी नए रूप में नजर आएंगे. इसलिए सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी की पद यात्रा को रोकने का प्रयास भाजपा कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि गुजरात में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय नेता हजारों लोगों की जनसभाएं कर रहे थे, तब क्या कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

Exclusive interview of MLA Kuldeep Rathore
कुलदीप राठौर से ईटीवी भारत की खास बातचीत.
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:17 PM IST

कुलदीप राठौर से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग से नव निवार्चित विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा कोरोना की आड़ में भारत जोड़ो यात्रा का रोकने का प्रयास कर रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में जिस तरह की भीड़ जुट रही है, उससे भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है. भाजपा को लग रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पहले राहुल गांधी बड़ी चुनौती बनकर उभरेंगे.

कुलदीप राठौर ने कहा कि जब भारत जोड़ो यात्रा खत्म होगी तो राहुल गांधी नए रूप में नजर आएंगे. इसलिए सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी की पद यात्रा को रोकने का प्रयास भाजपा कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि गुजरात में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय नेता हजारों लोगों की जनसभाएं कर रहे थे, तब क्या कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया. पंजाब-हरियाणा से गुजरने पर यात्रा में हिमाचल के लोग होंगे शामिलकुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब हरियाणा व पंजाब से गुजरेगी तो हिमाचल के लोग भी उसमें शामिल होंगे. (Exclusive interview of MLA Kuldeep Rathore)

पार्टी हाईकमान जो भी जिम्मेदारी देगा, उसे निभाऊंगा: ठियोग से विधायक चुने जाने पर कुलदीप राठौर ने इलाके की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी के तीन अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे थे जिनमें से एक कौल सिंह ठाकुर दुर्भाग्य से हार गए, जबकि सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बन गए. उनको भी ठियोग की जनता से भारी मतों से जीताकर भेजा है. कैबिनेट मंत्री के पद की दावेदारी के सवाल पर कुलदीप राठौर ने कहा कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी उनको देगी, वह उसका बखूबी निवार्हन करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब वह पार्टी अध्यक्ष थे, तो उनको दिल्ली से बताया गया कि उनको अब राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जा रही है. मैंने इस आदेश का पालन किया और इसके बाद चुनाव के लिए पार्टी ने मुझे टिकट दिया और जीतकर आए हैं. आगे जो भी पार्टी हाईकमान तय करेगा मैं उसको करने के लिए तैयार हूं. पार्टी जो भी उनको रोल देगी उसको धमाकेदार ढंग से निभाऊंगा. (Kuldeep Rathore on BJP) (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) (MLA Kuldeep Rathore on Bharat Jodo Yatra) (Kuldeep Rathore on BJP)

पार्टी अध्यक्ष रहते संगठन को किया मजबूत: कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने संगठन को मजबूत करने का काम किया है. उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत हुई है और हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव भी उनकी अगुवाई में ही जीते गए. इसके अलावा नगर निगमों के चुनावों में भी पार्टी ने विजय हासिल की है.

कुछ इंतजार किजिए, जल्द कैबिनेट का गठन होगा: मंत्रिमंडल के गठन में देरी के सवाल पर कुलदीप राठौर ने कहा है कि कुछ इंतजार किजिए, जल्द कैबिनेट का गठन होगा. पार्टी के जनता से किए वादों पर कुलदीप राठौरा ने कहा कि पार्टी ने जो गारंटी जनता को दी है, उन्हें सरकार निश्चित तौर पर पूरा करेगी. हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण मुख्यमंत्री के कोविड पॉजिटिव होने से 10 दिन में कैबिनेट नहीं हो पाई. उनके स्वस्थ होते ही सरकार जनहित में काम करेगी. कुलदीप राठौर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के इस बयान का समर्थन किया कि भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. भाजपा ने उल्टे अंग्रेजों का साथ दिया. इससे पहले राठौर मुख्य सचिव आरडी धीमान से शिष्टाचार भेंट की. (sukhvinder sukhu cabinet expansion)

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की गुटबाजी के कारण लटक रहा सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, हॉली लॉज मांग रहा आधी हिस्सेदारी

कुलदीप राठौर से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग से नव निवार्चित विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा कोरोना की आड़ में भारत जोड़ो यात्रा का रोकने का प्रयास कर रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में जिस तरह की भीड़ जुट रही है, उससे भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है. भाजपा को लग रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पहले राहुल गांधी बड़ी चुनौती बनकर उभरेंगे.

कुलदीप राठौर ने कहा कि जब भारत जोड़ो यात्रा खत्म होगी तो राहुल गांधी नए रूप में नजर आएंगे. इसलिए सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी की पद यात्रा को रोकने का प्रयास भाजपा कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि गुजरात में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय नेता हजारों लोगों की जनसभाएं कर रहे थे, तब क्या कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया. पंजाब-हरियाणा से गुजरने पर यात्रा में हिमाचल के लोग होंगे शामिलकुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब हरियाणा व पंजाब से गुजरेगी तो हिमाचल के लोग भी उसमें शामिल होंगे. (Exclusive interview of MLA Kuldeep Rathore)

पार्टी हाईकमान जो भी जिम्मेदारी देगा, उसे निभाऊंगा: ठियोग से विधायक चुने जाने पर कुलदीप राठौर ने इलाके की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी के तीन अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे थे जिनमें से एक कौल सिंह ठाकुर दुर्भाग्य से हार गए, जबकि सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बन गए. उनको भी ठियोग की जनता से भारी मतों से जीताकर भेजा है. कैबिनेट मंत्री के पद की दावेदारी के सवाल पर कुलदीप राठौर ने कहा कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी उनको देगी, वह उसका बखूबी निवार्हन करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब वह पार्टी अध्यक्ष थे, तो उनको दिल्ली से बताया गया कि उनको अब राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जा रही है. मैंने इस आदेश का पालन किया और इसके बाद चुनाव के लिए पार्टी ने मुझे टिकट दिया और जीतकर आए हैं. आगे जो भी पार्टी हाईकमान तय करेगा मैं उसको करने के लिए तैयार हूं. पार्टी जो भी उनको रोल देगी उसको धमाकेदार ढंग से निभाऊंगा. (Kuldeep Rathore on BJP) (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) (MLA Kuldeep Rathore on Bharat Jodo Yatra) (Kuldeep Rathore on BJP)

पार्टी अध्यक्ष रहते संगठन को किया मजबूत: कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने संगठन को मजबूत करने का काम किया है. उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत हुई है और हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव भी उनकी अगुवाई में ही जीते गए. इसके अलावा नगर निगमों के चुनावों में भी पार्टी ने विजय हासिल की है.

कुछ इंतजार किजिए, जल्द कैबिनेट का गठन होगा: मंत्रिमंडल के गठन में देरी के सवाल पर कुलदीप राठौर ने कहा है कि कुछ इंतजार किजिए, जल्द कैबिनेट का गठन होगा. पार्टी के जनता से किए वादों पर कुलदीप राठौरा ने कहा कि पार्टी ने जो गारंटी जनता को दी है, उन्हें सरकार निश्चित तौर पर पूरा करेगी. हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण मुख्यमंत्री के कोविड पॉजिटिव होने से 10 दिन में कैबिनेट नहीं हो पाई. उनके स्वस्थ होते ही सरकार जनहित में काम करेगी. कुलदीप राठौर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के इस बयान का समर्थन किया कि भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. भाजपा ने उल्टे अंग्रेजों का साथ दिया. इससे पहले राठौर मुख्य सचिव आरडी धीमान से शिष्टाचार भेंट की. (sukhvinder sukhu cabinet expansion)

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की गुटबाजी के कारण लटक रहा सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, हॉली लॉज मांग रहा आधी हिस्सेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.