ETV Bharat / state

जुगांदली गांव अग्निकांड: मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की पीड़ितों से मुलाकात - minister suresh Bhardwaj rohru news

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को रोहड़ू उपमंडल के तहत टिक्कर पंचायत के जुगांदली गांव के अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने प्रभावित परिवारों को रेड क्रॉस की तरफ से दो-दो कंबल वितरित किए. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे 10 परिवार प्रभावित हुए हैं.

suresh Bhardwaj
suresh Bhardwaj
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:54 PM IST

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को रोहड़ू उपमंडल के तहत टिक्कर पंचायत के जुगांदली गांव के अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने प्रभावित परिवारों को रेड क्रॉस की तरफ से दो-दो कंबल वितरित किए. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे 10 परिवार प्रभावित हुए हैं.

सीएम के सामने रखेंगे फायर स्टेशन की मांग

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि फायर स्टेशन दूर होने की वजह से इस क्षेत्र में आग लगने की स्थिति में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्थानीय जनता की टिक्कर में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग काफी समय से चली आ रही है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि टिक्कर में फायर स्टेशन स्थापित करने से टिक्कर से पुजारली, टिक्कर से बाघी तथा टिक्कर से खड़ा पत्थर तक के क्षेत्र को लाभ पहुंचेगा. क्षेत्र की जनता द्वारा इस मांग को पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा ताकि नजदीक फायर स्टेशन से क्षेत्र में आग की स्थिति से निपटा जा सके.

प्रभावितों को 1 लाख रुपये की फौरी राहत

वहीं, उपमंडल अधिकारी रोहडू द्वारा प्रभावित परिवारों को एक लाख रुपये की फौरी राहत राशि वितरित की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त रजाई, बाल्टी, गिलास, चावल इत्यादि राहत सामग्री भी प्रदान की जा चुकी है. इसके साथ-साथ प्रभावित परिवारों की छोटी-छोटी मांगों को भी पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा.

मैनुअल के मुताबिक मिलेगा मुआवजा

प्रभावित परिवारों को मैनुअल के मुताबिक मुआवजा प्रदान किया जाएगा, जिसका केस उपमंडल अधिकारी रोहड़ू द्वारा तैयार किया जा चुका है, जिसे शीघ्र ही प्रभावित परिवारों को प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त टीवी और गैस सिलेंडर इत्यादि की व्यवस्था प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रभावित परिवारों को नए मकान बनाने के उद्देश्य से सामान को पहुंचाने के लिए रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

पढ़ें: कोरोना से बचाव का प्रयास जारी, सिरमौर में फिर वितरित होंगी 72 हजार इम्युनिटी बूस्टर

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को रोहड़ू उपमंडल के तहत टिक्कर पंचायत के जुगांदली गांव के अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने प्रभावित परिवारों को रेड क्रॉस की तरफ से दो-दो कंबल वितरित किए. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे 10 परिवार प्रभावित हुए हैं.

सीएम के सामने रखेंगे फायर स्टेशन की मांग

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि फायर स्टेशन दूर होने की वजह से इस क्षेत्र में आग लगने की स्थिति में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्थानीय जनता की टिक्कर में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग काफी समय से चली आ रही है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि टिक्कर में फायर स्टेशन स्थापित करने से टिक्कर से पुजारली, टिक्कर से बाघी तथा टिक्कर से खड़ा पत्थर तक के क्षेत्र को लाभ पहुंचेगा. क्षेत्र की जनता द्वारा इस मांग को पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा ताकि नजदीक फायर स्टेशन से क्षेत्र में आग की स्थिति से निपटा जा सके.

प्रभावितों को 1 लाख रुपये की फौरी राहत

वहीं, उपमंडल अधिकारी रोहडू द्वारा प्रभावित परिवारों को एक लाख रुपये की फौरी राहत राशि वितरित की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त रजाई, बाल्टी, गिलास, चावल इत्यादि राहत सामग्री भी प्रदान की जा चुकी है. इसके साथ-साथ प्रभावित परिवारों की छोटी-छोटी मांगों को भी पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा.

मैनुअल के मुताबिक मिलेगा मुआवजा

प्रभावित परिवारों को मैनुअल के मुताबिक मुआवजा प्रदान किया जाएगा, जिसका केस उपमंडल अधिकारी रोहड़ू द्वारा तैयार किया जा चुका है, जिसे शीघ्र ही प्रभावित परिवारों को प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त टीवी और गैस सिलेंडर इत्यादि की व्यवस्था प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रभावित परिवारों को नए मकान बनाने के उद्देश्य से सामान को पहुंचाने के लिए रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

पढ़ें: कोरोना से बचाव का प्रयास जारी, सिरमौर में फिर वितरित होंगी 72 हजार इम्युनिटी बूस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.