शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. राज्य स्तरीय सामरोह में सीएम जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी शामिल होंगे. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 जनवरी, 2021 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है.
नए कार्यक्रम के अनुसार, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 26 जनवरी, 2021 को मंडी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. पहले निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार यहां विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को समारोह की अध्यक्षता करनी थी.
मंत्री महेंद्र सिंह मंडी में करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर मंडी में, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार अब कांगड़ा जिला के धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे. जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर सिरमौर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
वहीं, प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ऊना में, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हमीरपुर में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल कुल्लू में, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में, वन मंत्री राकेश पठानिया सोलन में, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग चंबा में और विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज भी चंबा में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे.
पढ़ें: हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर योजना तैयार: SP शिमला