रामपुर/शिमला: प्रवासियों को सरकारी राशन दिलवाने की कसरत शुरू हो गई है. जून महीने से कुछ प्रवासियों को सरकारी राशन के डिपो में राशन मिलना शुरू हो गया है. इसके लिए सभी पंचायत व नगर परिषद ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रवासियों की सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया है.
जानकारी देते हुए तुनन पंचायत की प्रधान देविका ने बताया कि प्रवासियों को सरकार ने सरकारी राशन देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशों पर पंचायत स्तर पर अमल भी शुरू कर दिया गया है . उन्होंने बताया कि तुनन पंचायत में प्रवासियों की सूची तैयार कर दी गई है और कुछ अभी बाकी करने को है.
तुनन पंचायत की प्रधान देविका ने क्षेत्र में रह रहे सभी प्रवासियों से आग्रह किया है कि वह अपने फॉर्म भर कर उसमें पंचायत प्रतिनिधि के हस्ताक्षर करा कर राशन की सरकारी दुकानों में जमा करवा दें. देविका ने बताया कि प्रवासियों को बिना राशन कार्ड के राशन दिया जाएगा. इसके लिए राशन गोदाम को पत्र जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि राशन डीलरों को भी इसके बारे में सरकार ने आदेश दिए हैं. प्रधान ने बताया कि जून महीने में वितरण होने वाले राशन में पहली प्राथमिकता प्रवासियों को दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर की मौत पर परिवार को 50 लाख अनुग्रह अनुदान राशि देने को अनुमति
वहीं, सरकारी डिपो में राशन वितरित करने वाले डीलर ने कहा कि प्रवासियों को सबसे पहले लोक मित्र केंद्र से एक फॉर्म लेना पड़ेगा. इसके बाद इस फॉर्म को भरकर जहां पर रहते हैं, वहां के पंचायत प्रधान या अन्य सदस्यों से हस्ताक्षर करवाकर अपने नजदीकी राशन डिपो की दुकानों में जमा करवाना होगा. इसके बाद इनकी डिमांड को खाद्य आपूर्ति विभाग को भेज दिया जाएगा और उन्हें राशन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी सरकार ने प्रति व्यक्ति प्रवासियों को 5 किलो चावल और इसके साथ चना की दाल दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: हिमाचल में 359 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 204 एक्टिव केस