शिमला: मौसम संबंधी जानकारी के लिए अब मौसम विभाग को दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. शिमला के कुफरी में मौसम विभाग ने प्रदेश का पहला मौसम डॉप्लर रडार स्थापित किया है. रडार स्थापित किए जाने से मौसम से संबंधित सटीक जानकारी उपलब्ध होगी.
शनिवार को रडार को स्थापित कर इसका ट्रायल किया गया और एक सप्ताह के भीतर यह कार्य करना शुरू कर देगा. राडार से ओलावृष्टि सहित बारिश, बर्फबारी से संबंधित मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी. समय पर लोगों को मौसम की सही जानकारी मिलने से कई फायदे होंगे.
शिमला के अलावा दो और मौसम रडार मंडी और डलहौजी में भी स्थापित किए जाएंगे. कुफरी में स्थापित किया गया मौसम रडार 100 किलोमीटर की हवा से चारों तरफ की मौसम की गतिविधियों और बादलों पर नजर रखेगा इससे ऑनलाइन जानकारी मिलेगी.
मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया प्रदेश में यह पहला मौसम रडार स्थापित किया गया है. इससे कहां पर कितनी बारिश होगी इसकी स्टीक जानकारी ली जा सकेगी.
अभी तक पटियाला से यह सब जानकारी मिल रही थी. अब ऑनलाइन जानकारी मिलना यहीं से शुरू हो जाएगी. अभी इसकी टेस्टिंग शुरू की गई है. एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन मौसम की पूरी गतिविधि की रिपोर्ट इसी रडार से उपलब्ध होगी.
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में मौसम संबंधी जानकारियां पटियाला में स्थापित मौसम रडार के आधार पर दी जाती थीं. अब प्रदेश में रडार स्थापित करने से प्रदेश के शिमला जिला सहित सिरमौर, सोलन सहित अन्य जिलों की सटीक जानकारी दी जा सकेगी, जबकि निचले क्षेत्र में भी मौसम का सही अनुमान लगाया जा सकेगा.