शिमला: हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद भी सोमवार को संभावित क्षेत्रों में बर्फबारी या बारिश नहीं हुई है. शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश,ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन कुछ स्थानों पर ही बर्फबारी और बारिश हुई है.
ऑरेंज अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान भारी बर्फबारी की भी संभावना है. येलो अलर्ट के चलते पर्यटकों को ऊपरी क्षेत्रों में न जाने की अपील की गई है.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश एवं बर्फबारी को लेकर अधिकांश क्षेत्रों में येलो और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, नारकंडा, चंबा, कांगड़ा और लाहौल स्पीति समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रो में ज्यादा बर्फबारी हो सकती है.
7 जनवरी से साफ होगा मौसम
मौसम विभाग केंद्र शिमला के निदेशक ने कहा कि 6 जनवरी से पश्चमी विक्षोभ का असर कम हो जाएगा और 7 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा. बता दें कि बीते दो दिन से मौसम ने करवट बदली है और शिमला में जहां शनिवार को हल्की बारिश हुई थी. वहीं, दो दिनों से ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है.