शिमला: प्रदेश में 7 से 9 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग(weather department) ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि, मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई, जबकि 7 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश (heavy rain) और अंधड़ की संभावना जताई गई है. सोमवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई. ऊना (Una)में तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल (Dr. Surendra Pal Director of Meteorological Department) ने बताया कि प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान 7 से 9 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है.
उन्होंने बताया पिछले 2 दिन से मौसम साफ रहने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :इस बार 1 हजार करोड़ रुपये की बिजली बेचेगा हिमाचल, कई राज्यों में किल्लत होगी दूर