शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदल गया है. मौसम विभाग की ओर से हिमाचल में पांच फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों गुरुवार को आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 6 और 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
पांच फरवरी तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पांच फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग की ओर से मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
4 फरवरी तक ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. 6 फरवरी से मौसम साफ रहेगा. पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थलों सहित लाहौल में बुधवार को दोपहर से बर्फबारी शुरू हो गई. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, कुल्लू जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों को ऊंचाई और संवेदनशील जगहों पर नहीं जाने की चेतावनी जारी की है.
अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर
लाहौल स्पीति प्रशासन ने स्थानीय वाहन चालकों को भी परिस्थितियों के हिसाब से ही सफर करने की सलाह दी है. कुल्लू प्रशासन का भी कहना है कि अटल टनल रोहतांग पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही भेजा जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में जनवरी महीने में कुछ स्थानों पर ही बारिश और बर्फबारी हुई है. इस साल बर्फबारी कम होने के चलते पर्यटक काफी मायूस हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर की सड़कों पर साथ चलती है मौत! खाई-वे तक पहुंचा सकता है हाई-वे का हर मोड़