शिमला: प्रदेश में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है. प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 फरवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है.वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. गुरुवार देर रात को शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई. पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है.
राजधानी में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को राजधानी में तापामन शून्य पर पहुंच गया. वहीं, कुफरी में तापमान माइनस में चल रहा है. शुक्रवार दोपहर बाद कुफरी सड़क मार्ग यातायात के लिए बहाल हो पाया.
वहीं, नारकण्डा, खड़ापत्थर में देर शाम तक वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. चौपाल के लिए सड़क मार्ग अभी भी बंद है. प्रदेश की करीब 100 सड़कें बर्फबारी के चलते अभी भी बंद हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. वहीं, निचले क्षेत्रो में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.