शिमलाः कोरोना कर्फ्यू के बाद लोग घरों में कैद हो गए हैं. मजूदर और दिहाड़ीदार काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए कई संगठन आगे आ रहे हैं. इन लोगों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है.
वहीं, बेनमोर वार्ड में लोगों ने मेरा मुहल्ला मेरा परिवार मुहिम शुरू की गई है. जहां लोग वार्ड के जरूरत मंद लोगों को हर रोज खाने के साथ मेडिकल सुविधा भी मुहैया करवा रहे है. वार्ड के सभी लोगों द्वारा राशन एकत्रित कर बांटा जा रहा है. लोग एक सप्ताह से हर रोज सुबह 10 से एक बजे से अलग अलग क्षेत्रों में जा कर गरीबों को राशन दे रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लंबे समय तक चल सकता है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. बता दें कोरोना कर्फ्यू के चलते मजदूर दिहाड़ी नहीं लगा पा रहे हैं. ऐसे में ये लोग भूखे न रहे इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ धार्मिक संगठन ओर लोग भी आगे आ रहे हैं.
पढे़ंः COVID-19: चेस्ट एंड टीबी विभाग के HOD की सलाह, हर वक्त मास्क लगाना घातक