शिमला: प्रदेश मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त, हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के कार्यालय से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में वाई-फाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं, क्योंकि इस सुविधा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी.
इस दौरान बीके अग्रवाल ने अधिकारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में आवासीय आयुक्त के कार्यालय को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. बैठक में बीके अग्रवाल ने अधिकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी सुना.
प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू ने मुख्य सचिव को आवासीय आयुक्त कार्यालय को प्रभावी बनाए जाने के संबंध में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के बारे में अवगत करवाया और आश्वासन दिया कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में मेहमानों को आरामदायक व बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी. इस दौरान कुंडू ने आवासीय आयुक्त कार्यालय के वाहनों की निर्धारित संख्या बढ़ाने और पुराने वाहनों को बदलने के साथ-साथ आवासीय आयुक्त कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए चालकों व अन्य महत्वपूर्ण रिक्त पदों को भरने का भी आग्रह किया.
बैठक में हिमाचल सदन में नए खंड के निर्माण, हिमाचल भवन और सदन के नवीनीकरण और आवासीय आयुक्त कार्यालय के आधुनिकीकरण की योजना पर भी चर्चा हुई.