शिमला: वर्ष 2020-21 के बजट के लिए विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए दूसरे सत्र में मंडी और किन्नौर जिलों के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये बैठकें प्रदेश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, ताकि लक्षित वर्गों तक इनका लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विचार करेगी कि विधायकों की प्राथमिकता बैठकें वर्ष में दो बार आयोजित हो ताकि उनकी प्राथमिकताओं वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा सके.
करसोग के विधायक हीरा लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय खोलने का मामला उठाया. उन्होंने तत्तापानी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया.
सुन्दरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने सुन्दरनगर अस्पताल का कार्य आरम्भ करने और सुन्दरनगर में बेहतर मल निकासी सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में विद्युत उपमण्डल के युक्तिकरण और सुन्दरनगर में 220 केवी उप केन्द्र स्थापित करने के साथ-साथ सुन्दरनगर के सौन्दर्यीकरण का भी आग्रह किया.
नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जन सुविधा के लिए कुछ क्षेत्रों को नगर नियोजन के दायरे से बाहर रखा जाए. उन्होंने सड़कों में सुधार के साथ-साथ गोहर और कनैड़ के लिए मल निकासी योजना देने और विधायक निधि में वृद्धि की मांग की.
ये भी पढ़ें- डबल इंजन की सरकार में डला 'ईंधन', NDRF के अंतर्गत हिमाचल को मिले 284.94 करोड़